Vistara Airlines: परिचालन से जुड़ी समस्याओं से जूझ रही विस्तारा एयरलाइन को मई तक हालात सामान्य होने की उम्मीद है. विस्तारा एयरलाइन्स के सीईओ विनोद कन्नन ने बयान जारी कर बताया कि 98 फीसदी पायलट्स ने नया कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है. वहीं, इस वीकेंड तक अप्रैल के सभी ऑपरेशन्स स्थिर हो जाएंगे. विस्तारा के मुताबिक नए कॉन्ट्रैक्ट के कारण पायलटों के बीच नौकरी छोड़ने की प्रवृत्ति में कोई साफ बढ़ोत्तरी नहीं हुई है. वहीं, पिछले तीन दिन में ओटीपी से जुड़ी परिस्थिति में सुधार आया है. 

Vistara Airlines: विस्तारा 98 फीसदी पायलटों ने साइन किए  हैं नए कॉन्ट्रैक्ट्स, एयरलाइन्स कर रही है पायलटों की नियुक्ति

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विस्तारा के सीईओ ने पायलटों के लिए नए अनुबंध का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कुछ पायलटों के मन में अनुबंध को लेकर कुछ चिंताएं और सवाल हैं. वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि एयरलाइन चिंताओं को दूर करने के लिए उनसे बातचीत कर रही है और 98 प्रतिशत से अधिक पायलटों ने नए अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं. एयरलाइन मौजूदा घटनाक्रम से तेजी से निपट रही है और नए पायलटों को नियुक्त किया जा रहा है. सीईओ ने कहा कि कंपनी अब मई के टाइम टेबल पर काम कर रही है और कंपनी को मई तक सामान्य परिचालन की उम्मीद है.

Vistara Airlines: सीईओ का दावा, सोमवार से निर्धारित समय में उड़ानें होंगी संचालित

सीईओ विनोद कन्नन ने पीटीआई-भाषा से कहा था, 'पायलट रोस्टर में बदलाव से उड़ानों का परिचालन प्रभावित हुआ. जहां तक उड़ानों का सवाल है तो हम सामान्य स्थिति में आ गए हैं. इस वीकेंड के बाद अंतिम समय में उड़ानें रद्द करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. सोमवार से तय योजना के अनुरूप निर्धारित उड़ानें संचालित होनी चाहिए.' उन्होंने यात्रियों को भरोसा दिलाया कि अंतिम समय में उड़ानें रद्द नहीं की जाएंगी. विस्तारा उन ग्राहकों से माफी मांग रही है, जो उड़ान में व्यवधान से प्रभावित हुए. 

Vistara Airlines: विस्तारा में एक हजार पायलट, नए कॉन्ट्रैक्ट में ये है दिक्कत

टाटा और सिंगापुर एयरलाइंस के संयुक्त उद्यम विस्तारा में कुल 6,500 कर्मचारी हैं, जिनमें 1,000 पायलट और 2,500 चालक दल के सदस्य शामिल हैं. सूत्रों ने कहा था कि पायलटों के एक वर्ग ने नए अनुबंध के बारे में चिंता जताई है, जिससे वेतन में संशोधन होगा. संशोधित वेतन संरचना के विरोध में पायलटों के एक वर्ग ने पिछले कुछ दिन से बीमार होने की सूचना देकर छुट्टी ली है.  कन्नन ने कहा कि परिचालन में की गई कटौती के तहत एयरलाइन ने 20-25 दैनिक उड़ानों को रद्द किया है.