विमान सेवा प्रदाता विस्तारा ने अपने 'फ्रीडम फेयर' कार्यक्रम को एक नए अंदाज में पेश करने जा रही है, जो कि 6 जुलाई से ही प्रभावी होगा. इसके तहत यात्रियों को 499 रुपये प्रति सेक्टर के हिसाब से देकर फ्लेक्सी फेयर (Flexi Fare) का फायदा उठा पाएंगे. यह शुल्क पहले से तय मानक इकोनॉमी और प्रीमियम किराए के अतिरिक्त लिया जाएगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यात्री कर सकेंगे अपनी यात्रा में असीमित बदलाव

Vistara ने एक प्रेस रीलिज में बताया कि इस अतिरिक्त शुल्क को देकर यात्री अपने उड़ान से 24 घंटे पहले तक असीमित परिवर्तन करने की सुविधा प्रदान करेगा. यह पहले इकोनॉमी क्लास के लिए प्रस्थान से 72 घंटे पहले तक एक परिवर्तन करने की अनुमति देता था. वहीं प्रीमियम क्लास के लिए उड़ान से 48 घंटे पहले तक दो बार अपनी यात्रा में परिवर्तन करने की अनुमति देता था. इसके साथ ही यात्रियों को अपने साथ 5 किलो के अतिरिक्त चेक-इन बैग रखने की भी अनुमति होगी.

बिजनेस क्लास को नहीं देना होगा कोई अतिरिक्त शुल्क

बिजनेस क्लास के यात्रियों को बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के 'फ्लेक्सी फेयर' चुनने की सुविधा मिलेगी, जिसके तहत वे उड़ान के 12 घंटे पहले तक अपनी यात्रा में मनचाहे बार बदलाव कर सकेंगे.

कोरोना में मिलेगी यात्रियों को राहत

विस्तारा ने कहा कि इस नई संरचना में ग्राहकों को अपनी उड़ान तय करने में पहले की तुलना अधिक लचीलापन मिलेगा. इससे मौजूदा कोरोना महामारी के बीच यात्रियों को अपनी यात्रा री-शेड्यूल करने में आसानी होगी.

विस्तारा का 'फ्रीडम फेयर्स' प्रोग्राम एक सहज, मेनू-आधारित मूल्य निर्धारण मॉडल है, जिसे जुलाई 2018 में लॉन्च किया गया था. यह यात्रियों को Pay For What You Value के आधार पर सेवाएं प्रदान करता है. जिससे यात्रियों को उनके लिए सबसे उपयुक्त किराया और सेवाओं का चयन करने की सुविधा मिलती है.