Vistara Flight: अबू धाबी से मुंबई आ रही विस्तारा एयरलाइन की एक फ्लाइट में कथित रूप से नशे में धुत एक महिला ने हंगामा कर दिया. 30 जनवरी की उड़ी इस फ्लाइट (Vistara Flight) में इतालवी महिला यात्री ने उड़ान भरने के तुरंत बाद बवाल करना शुरू कर दिया, जिसके बाद फ्लाइट के मुंबई के छत्रपति शिवादी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट (CSMIA) पर उतरने के बाद मुंबई पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. बाद में एक अदालत ने उसे जमानत दे दिया.

क्यों हुआ हंगामा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुंबई पुलिस ने बताया कि कथित तौर पर शराब के नशे में धुत महिला इकोनॉमी क्लास में टिकट होने के बावजूद बिजनेस क्लास में बैठने की जिद कर रही थी, जो पूरा नहीं होने पर उसने हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान उसने अपने कुछ कपड़े भी उतार दिए और आंशिक रूप से नग्न अवस्था में गलियारे में टहलने गली. हंगानें के दौरान महिला ने चालक दल के सदस्यों के साथ गाली-गलौज और मारपीट भी की.

विस्तारा ने बताई पूरी बात

विस्तारा एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा, "हम इस बात की पुष्टि करते हैं कि 30 जनवरी, 2023 को अबू धाबी से मुंबई जा रही विस्तारा की फ्लाइट (Vistara flight UK 256) में एक पैसेंजर ने हंगामा किया. उसके खराब व्यवहार और हिंसा को देखते हुए, फ्लाइट के कप्तान ने उसे एक चेतावनी कार्ड जारी किया और उसकी यात्रा को रोकना का निर्णय लिया."

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें