VISTARA festival sale 2022: टाटा ग्रुप की अगुवाई वाली एयरलाइन विस्तारा (VISTARA) इस फेस्टिवल अपने पैसेंजर्स के लिए एक स्पेशल ऑफर लेकर आई है. इसमें आप शुरुआती 1,499 रुपये के किराये में डोमेस्टिक फ्लाइट से और 14,149 रुपये की शुरुआती किराये में इंटरनेशनल फ्लाइट से सफर कर सकते हैं. VISTARA festival sale के किराये में सभी टैक्स और शुल्क शामिल हैं. फ्लाइट टिकट की बुकिंग ओपन है. यह किराया वनवे के लिए है. 

किराया कितना देना होगा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एयरलाइन (VISTARA) की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, डोमेस्टिक फ्लाइट में इकोनॉमी क्लास के लिए महज 1499 रुपये का शुरुआती किराया है, जबकि प्रीमियम इकोनॉमी के लिए शुरुआती किराया 2999 रुपये और बिजनेस क्लास के लिए 8,999 रुपये है. इसी तरह, इंटरनशनल फ्लाइट में इकोनॉमी क्लास (दिल्ली-काठमांडू) के लिए शुरुआती किराया 14,149 रुपये, प्रीमियम इकोनॉमी (Vistara Delhi-Kathmandu flight) के लिए 18,499 रुपये और बिजनेस क्लास (दिल्ली-काठमांडू) के लिए 42,499 रुपये है. इन किरायों में सभी शुल्क शामिल हैं.

बुकिंग और ट्रैवल डेट

विस्तारा (VISTARA) के इस ऑफर के तहत डोमेस्टिक फ्लाइट की बुकिंग 17-19 अक्टूबर 2022 के बीच (17 अक्टूबर को 00:01 बजे से 19 अक्टबर 2022 को 23:59 बजे तक) ओपन है. इस ऑफर के तहत डोमेस्टिक फ्लाइट से  23 अक्टूबर 2022 से लेकर 31 मार्च 2023 तक ट्रैवल किया जा सकता है. इसी तरह, इंटरनेशनल फ्लाइट के लिए बुकिंग 17 अक्टूबर को 00:01 बजे से 20 अक्टूबर 2022 को 23:59 बजे तक ओपन है.

कहां से कर सकते हैं फ्लाइट बुक

पैसेंजर्स इस ऑफर तहत एयरलाइन की ऑफिशियल वेबसाइट www.airvistara.com, आईओएस और एंड्रॉयड मोबाइल ऐप,विस्तारा के एयरपोर्ट टिकट ऑफिस (एटीओ), कॉल सेंटर से, और ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसियों (ओटीए) और ट्रैवल एजेंटों के जरिये अपनी फ्लाइट बुक करा सकते हैं. यह ऑफर (VISTARA festival sale 2022) चुनिंदा रूट्स के लिए है. ध्यान रहे कि इस ऑफर में कॉर्पोरेट डिस्काउंट और विस्तारा डायरेक्ट बेनिफिट लागू नहीं होंगे. साथ ही इस ऑफर के तहत ग्रुप बुकिंग या इन्फैंट बुकिंग की परमिशन नहीं है.