Vistara Crisis: टाटा ग्रुप (Tata Group) के स्वामित्व वाली एयर इंडिया (Air India) अपने छोटे आकार के A320 विमानों के कुछ पायलटों को विस्तारा में भेजने की योजना बना रही है. सूत्रों ने यह जानकारी दी है. विस्तारा पिछले कुछ समय से पायलटों की कमी से जूझ रही है. इन पायलटों को प्रतिनियुक्ति पर भेजा जाएगा. इसके लिए जरूरी नियामकीय मंजूरियां ली जाएंगी. हालांकि, इस संबंध में एयर इंडिया और विस्तारा ने कोई बयान नहीं दिया है. 

एयर इंडिया के 30 से अधिक पायलट जा सकते हैं विस्तारा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सूत्रों ने कहा कि A320 विमानों का परिचालन करने में सक्षम कुछ 'प्रथम अधिकारियों' (पायलटों) को प्रतिनियुक्ति पर विस्तारा में भेजा जाएगा. सूत्रों ने कहा कि विस्तारा में प्रतिनियुक्ति में भेजे जाने वाले इन पायलटों की संख्या 30 से कुछ ज्यादा हो सकती है. 

पहले ही 24 पायलट भेजे गए

एक सूत्र ने कहा कि पहली बार एयर इंडिया (Air India) के पायलट को छोटे आकार वाले विमान का परिचालन करने के लिए विस्तारा में प्रतिनियुक्ति पर भेजा जाएगा. विस्तारा के चौड़े आकार के विमानों के लिए एयर इंडिया के 24 पायलटों को पहले से ही प्रतिनियुक्ति पर भेजा जा चुका है. इनमें 16 कमांडर और आठ प्रथम अधिकारी हैं. 

टाटा ग्रुप और सिंगापुर एयरलाइंस के संयुक्त उद्यम (JV) Vistara ने पायलटों की समस्या के कारण अपनी परिचालन क्षमता 10 प्रतिशत (25-30) तक घटा दी है.