टाटा ग्रुप (Tata Group) की एयर इंडिया एक्सप्रेस एयरलाइन कंपनी अगले दो हफ्तों में केरल के तिरुवंतपुरम से पश्चिम एशिया के लिए दो नई इंटरनेशनल फ्लाइट शुरू करने जा रही है. तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने एक रिलीज में बताया कि एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) 30 नवंबर, 2022 से तिरुवनंतपुरम से बहरीन (Bahrain) के लिए नई फ्लाइट शुरू करेगा जबकि तिरुवनंतपुरम से सऊदी अरब के दम्मम (Dammam) के लिए नई फ्लाइट की शुरुआत 1 दिसंबर, 2022 से होगी.

तिरुवनंतपुरम-दम्मम रूट पर हवाई सेवाएं देने वाली पहली कंपनी बनेगी एयर इंडिया एक्सप्रेस

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बताते चलें कि तिरुवनंतपुरम-बहरीन रूट पर अभी तक सिर्फ गल्फ एयर ही सेवाएं दे रही थी और अब एयर इंडिया एक्सप्रेस इस रूट पर सेवाएं देने वाली दूसरी कंपनी बन जाएगी. तिरुवनंतपुरम-बहरीन रूट पर एक हफ्ते में गल्फ एयर की 7 फ्लाइट सेवाएं देती हैं. तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने अपनी रिलीज में बताया कि तिरुवनंतपुरम-दम्मम रूट पर अभी कोई भी एयरलाइन कंपनी हवाई सेवाएं नहीं देती हैं और एयर इंडिया एक्सप्रेस ऐसा करने वाली पहली एयरलाइन कंपनी बनेगी.

किस-किस दिन उड़ान भरेंगी एयरलाइन कंपनी की फ्लाइट्स

तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के मुताबिक तिरुवनंतपुरम और बहरीन के बीच एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट बुधवार और रविवार को उड़ान भरेंगी तो वहीं तिरुवनंतपुरम और दम्मम के बीच एयरलाइन की फ्लाइट मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को उड़ान भरेंगी. दोनों ही रूट पर एयर टिकट के लिए बुकिंग शुरू कर दी गई हैं. बताते चलें कि एयर इंडिया एक्सप्रेस एक Low Cost एयरलाइन कंपनी है, जिसका मालिकाना हक टाटा ग्रुप की एयर इंडिया के पास है.

प्रीमियम इकोनॉमी क्लास की शुरुआत करेगी एयर इंडिया

एयर इंडिया के सीईओ और एमडी कैंपबेल विल्सन ने शनिवार को बताया कि टाटा ग्रुप की ये एयरलाइन कंपनी अगले महीने से लंबी दूरी की कुछ फ्लाइट्स में प्रीमियम इकोनॉमी क्लास की शुरुआत करने जा रही है. इसका मुख्य उद्देश्य वाइड बॉडी और नैरो बॉडी फ्लीट के साथ ग्लोबल नेटवर्क को मजबूत करना है. एयरलाइन अपना ग्लोबल नेटवर्क बढ़ाने के साथ एयरलाइन मार्केट में भी अपनी हिस्सेदारी को बढ़ाने पर काम कर रही है.

भाषा इनपुट्स के साथ