SpiceJet's Delhi-Nashik flight: घरेलू एयरलाइन स्पाइसजेट (SpiceJet) का एक विमान जो गुरुवार सुबह इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (IGI Airport) से महाराष्ट्र के नासिक के लिए उड़ान (SpiceJet Delhi-Nashik flight) भरी थी, ऑटोपायलट में खराबी के चलते शहर के बीच में ही लौट आया. डीजीसीए के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. ANI की खबर के मुताबिक, विमान ने दिल्ली में सामान्य लैंडिंग की और यात्रियों को सामान्य रूप से उतारा गया. घबराने वाली कोई बात नहीं है. ईंधन की ऊंची कीमतों और रुपये की घटी वैल्यू के बीच वित्तीय उथल-पुथल का सामना करते हुए, स्पाइसजेट विमान अतीत में भी कई घटनाओं में शामिल रहा है, जिसके बाद नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने एयरलाइन को कारण बताओ नोटिस जारी किया था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

30 अगस्त को ही बड़ा हादसा टला था

स्पाइसजेट (SpiceJet) फ्लाइट में 30 अगस्त को एक बड़ा हादसा टल गया था.मुंबई एयरपोर्ट पर लैंडिंग के समय स्पाइसजेट बोइंग 737-800 के विमान का टायर फट गया. हैरानी की बात है कि फ्लाइट के कैप्टन को इस बात का अंदाजा भी नहीं हुआ कि ऐसी कोई खराबी आई है. जल्दी ही फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. लैंडिंग के बाद सभी यात्री और क्रू मेंबर्स को सुरक्षित बाहर निकाला गया.