अगर आपने श्रीनगर जाने या श्रीनगर से आने की टिकट इस महीने की 23 अगस्त तक करा रखी है तो यह आपके लिए बेहद जरूरी खबर है. कश्मीर की ताजा हालात के मद्देनजर कुछ एयरलाइंस ने 23 अगस्त 2019 तक की सभी फ्लाइट्स कैंसिल कर रही हैं या उसे रीशेड्यूल कर रही हैं. एयरलाइन कंपनियों ने कहा है कि हम यात्रियों के टिकट कैंसिलेशन के बदले पूरा रिफंड कर रहे हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्पाइसजेट ने की घोषणा

निजी क्षेत्र की अग्रणी एयरलाइन स्पाइसजेट ने श्रीनगर की स्थिति को देखते हुए घोषणा की है कि वह टिकट पर फुल रिफंड कर रही है. इसके अलावा वह टिकट कैंसिलेशन के बदले कोई चार्ज नहीं रही है. एयरलाइन ने कहा है कि पैसेंजर्स इस मामले में किसी भी तरह की मदद हमारे कॉन्टैक्ट नंबर +91 9871803333 और +91 9654003333 पर ले सकते हैं.

इंडिगो ने भी किया ऑफर

एक दूसरी घरेलू एयरलाइन इंडिगो ने भी श्रीनगर में सुरक्षा के ताजा हालात को देखते हुए पैसेंजर्स से एयर टिकट पर फुल रिफंड करने और टिकट कैंसिलेशन पर चार्ज पूरी तरह से माफ करने की घोषणा की है. इंडिगो ने भी 23 अगस्त तक के लिए यह घोषणा की है. एयरलाइन ने पैसेंजर्स से कहा है कि वह हमसे ट्वीटर, फेसबुक या हमारे पोर्टल पर चैट के जरिये भी संपर्क कर सकते हैं.

 

विस्तारा ने भी किया ऐलान

टाटा समूह की अगुवाई वाली एयरलाइन विस्तारा ने भी श्रीनगर से या श्रीनगर के लिए बुक कराई गई सभी फ्लाइट पर रिफंड या कैंसिलेशन चार्ज माफ करने की समयसीमा 23 अगस्त तक बढ़ा दी है. उसने कहा है कि तारीख चेंज करने पर सिर्फ किराये का अंतर पैसेंजर को देना होगा.