नई दिल्ली : देश में जल्द ही सभी तरह प्रकार की सार्वजनिक परिवहन सेवाओं का इस्तेमाल एक स्मार्टकार्ड के जरिए करना संभव होगा, क्योंकि वन-नेशन-वन-कार्ड का अंतिम परीक्षण अगले कुछ महीनों में पूरा हो जाएगा. नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत ने कहा कि सभी हितधारकों के परामर्श के बाद वन-नेशन-वन-कार्ड नीति का बहुत सारा काम पूरा हो चुका है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अमिताभ कांत ने यहां मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि बैंक-एंड टेक्नोलॉजी का सारा काम पूरा हो चुका है और संभवत: अगले तीन-चार महीनों में हम इसकी अंतिम परीक्षण करने की स्थिति में होंगे और यह परीक्षण रेल, मेट्रो, और बसों में किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि इसके पीछे का विचार यह है कि स्मार्ट कार्ड से मुंबई में यात्रा करने वाला व्यक्ति उत्तर प्रदेश के दूरदराज इलाके में भी उसी कार्ड से यात्रा कर सके. उन्होंने कहा यही कार्ड डेबिट या क्रेडिट कार्ड के रूप में भी काम करेगा.

नीति आयोग के सीईओ ने कहा कि इस काम से कई एजेंसियां जु़ड़ी हैं, जिसमें सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग, बैंक और शहरी विकास मंत्रालय शामिल है. इसमें बड़ी संख्या में प्रौद्योगिकी का काम शामिल है. हमने कई दौर की बैठकें की हैं और सभी मंत्रालय इसमें शामिल है.

(इनपुट आईएएनएस से)