Republic Day, IGI Delhi Airport Closed: देश अपना 75वां गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को धूमधाम से मनाने जा रहा है. इस साल रिपब्लिक डे पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों बतौर चीफ गेस्ट शामिल होंगे. गणतंत्र दिवस तक नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट में सुबह 10.20 बजे से दोपहर 12.45 बजे तक कोई भी फ्लाइट न टैक ऑफ या लैंड नहीं करेगी.  सरकार ने शुक्रवार सुबह एयरमैन के लिए जारी नोटिस (NOTAM) में इसकी जानकारी दी है. हालांकि, इस नोटिस का तीनों सेनाओं के हेलिकॉप्टर या एयरक्राफ्ट पर प्रभाव नहीं पड़ेगा. 

Republic Day, IGI Delhi Airport Closed: ढाई घंटे तक उड़ानों की आवाजाही रहेंगी प्रभावित, नहीं होगी उड़ान भरने की परमिशन  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि 19 से 26 जनवरी तक सुबह 10.20 बजे से दोपहर 12.45 बजे के बीच दिल्ली हवाई अड्डे से किसी भी उड़ान की आवाजाही नहीं होगी. इस हफ्ते की शुरुआत में जारी नोटम में कहा गया था कि एयरलाइन की गैर-निर्धारित उड़ानों और दूसरे विमानों को 19-25 जनवरी की अवधि के दौरान सुबह 10 बजे से दोपहर 1.15 बजे तक उतरने या उड़ान भरने की परमिशन नहीं होगी.  इसमें कहा गया था कि ये प्रतिबंध 26 से 29 जनवरी की अवधि के दौरान सुबह छह बजे से रात नौ बजे तक लागू रहेंगे.

Republic Day, IGI Delhi Airport Closed: इन पर नहीं पड़ेगा NOTAM का प्रभाव

सेना के हेलीकॉप्टर संचालन के साथ-साथ सरकार के स्वामित्व वाले विमान, हेलीकॉप्टर जो किसी राज्य के राज्यपाल या मुख्यमंत्री के साथ उड़ान भर रहे हैं, पर नोटम का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. गणतंत्र दिवस पर दिल्ली एयरपोर्ट को 145 मिनट तक बंद करने से फ्लाइट्स पर असर पड़ेगा. गौरतलब है कि घने कोहरे के कारण पहले कई फ्लाइट्स प्रभावित है. इसके चलते कई फ्लाइट्स को कैंसिल करना पड़ा है. वहीं, कम विजिबिलिटी के कारण कई उड़ानों के संचालन में देरी होने की भी सूचना है. 

आपको बता दें कि गणतंत्र दिवस के मौके पर दुनिया के सबसे व्यस्त हवाईअड्डों में से एक का परिचालन हर साल आंशिक रूप से बंद किया जाता है. दरअसल गणतंत्र दिवस समारोह से पहले राजधानी दिल्ली को सुरक्षा घेरे में रखा जाता है. इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट देश का सबसे बड़ा हवाई अड्डा है और प्रतिदिन लगभग 1,300 उड़ानें संचालित करता है.