Noida International Airport: दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए खुशखबरी है. जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का भूमिपूजन और शिलान्यास करेंगे. 25 नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे. इसे एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट माना जा रहा है. इस एयरपोर्ट का निर्माण कार्य स्विस कंपनी ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल एजी और यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड- नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड को मिली है. 

एयरपोर्ट पर पहले फेज का कार्य जारी 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहले फेज का कार्य चल रहा है. परियोजना अधिकारियों के मुताबिक, ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे का निर्माण चार फेज में पूरा होगा और पांच हजार हेक्टेयर में बन जाने के बाद पांच से छह रनवे वाला यह सबसे बड़ा हवाई अड्डा होगा. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

Indigo: इंडिगो दे रहा प्लान B सर्विस, कैंसिल और रीशेड्यूल फ्लाइट्स के लिए कॉल सेंटर की लंबी लाइन से मिलेगा छुटकारा

पॉड टैक्सी भी चलाई जाएंगी

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) से पैसेंजर्स के आने-जाने के लिए ड्राइवरलेस पॉड टैक्सी (Driverless Pod Taxi) चलेंगे. दुनिया के कई एयरपोर्ट पर इस तरह की सर्विसेस उपलब्ध हैं, जिसे अब भारत में भी शुरू करने की तैयारी है. सरकार की तरफ से नोएडा एयरपोर्ट (जेवर एयरपोर्ट) पर चालक रहित व्यक्तिगत त्वरित परिवहन (पीआरटी) या ‘पॉड टैक्सी’ चलाने पर विचार किया जा रहा है.