• होम
  • तस्वीरें
  • PICS: 'क्रैश हुए सारे सपने', आंख में आंसू और रुंधे गले से क्रू मेंबर्स ने कहा- 'हमें बचा लो'

PICS: 'क्रैश हुए सारे सपने', आंख में आंसू और रुंधे गले से क्रू मेंबर्स ने कहा- 'हमें बचा लो'

मायूस चेहरे, नम आंखें और दर्द से भरा दिल... बस ये ही कह रहे हैं- 'हमें और हमारे परिवार को बचा लो'. दर्द बयान करते हुए उनका गला रुंध जाता है, आंसू छलक पड़ते हैं. जिंदगी के सारे सपने मानो एक पल में क्रैश हो गए हैं. जेट एयरवेज की लैंडिंग से हजारों कर्मचारी और उनके परिवार का बस यही दर्द दिल्ली की सड़कों पर सबने सुनो भी और देखा भी. उनकी जिंदगी में एक ऐसा टर्बुलेंस आया है, जिसके खत्म होने के आसार नहीं दिख रहे हैं.
Updated on: April 19, 2019, 12.26 PM IST
1/11

PICS: 'क्रैश हुए सारे सपने', आंख में आंसू और रुंधे गले से क्रू मेंबर्स ने कहा- 'हमें बचा लो'

जेट एयरवेज के 20 हजार से ज्यादा कर्मचारी बेरोजगार हो चुके हैं. क्रू मेंबर्स से लेकर ग्राउंड स्टाफ तक सभी सड़कों पर हैं. हाथ में तख्ती लिए एक अपील कर रहे हैं, हमारी एयरलाइन को बचा लो, हमारा भविष्य बचा लो. किसी के ऊपर कर्ज है, तो कोई अपने बच्चों की पढ़ाई को लेकर चिंतित है. कोई अपने घर की ईएमआई के लिए एयरलाइन को वापस शुरू होने की अपील कर रहा है.

2/11

PICS: 'क्रैश हुए सारे सपने', आंख में आंसू और रुंधे गले से क्रू मेंबर्स ने कहा- 'हमें बचा लो'

बेरोजगारी का आलम यह है कि जेट के सभी कर्मचारी गुरुवार को फूट-फूटकर रोए और अपील की कि हमें और हमारे परिवार को बचा लो. आर्थिक संकट में फंसी जेय एयरवेज के कर्मचारियों को 3-4 महीने की सैलरी नहीं मिली है. बच्चों की स्कूल फीस और लोन की किश्त भरना मुश्किल हो गया है.

3/11

PICS: फूट-फूटकर रोए जेट एयरवेज के क्रू मेंबर्स, बोले- 'हमें और हमारे परिवार को बचा लो'

मुश्किल में फंसे कर्मचारी गुरुवार को दिल्ली में जुटे और प्रधानमंत्री से मदद की शांतिपूर्ण गुहार लगाई. उन्होंने जेट के हालात के लिए सरकार और बैंकों को जिम्मेदार बताया है.

4/11

PICS: फूट-फूटकर रोए जेट एयरवेज के क्रू मेंबर्स, बोले- 'हमें और हमारे परिवार को बचा लो'

जेट ने अब स्टाफ को नौकरी पर आने के लिए मना करते हुए बच्चों के साथ समय बिताने का कह दिया है. जेट एयरवेज में काम कर रहे एक कर्मचारी के मुताबिक, उन्हें पिछले 4 महीने से सैलरी नहीं मिली है. घर के लिए लोन लिया हुआ है, दो बच्चे हैं, स्कूल फीस भरनी होती है. अगर घर की किस्त नहीं दी, तो बैंक डिफॉल्टर घोषित कर देगा.

5/11

PICS: फूट-फूटकर रोए जेट एयरवेज के क्रू मेंबर्स, बोले- 'हमें और हमारे परिवार को बचा लो'

जेट ने अब स्टाफ को नौकरी पर आने के लिए मना करते हुए बच्चों के साथ समय बिताने का कह दिया है. जेट की एक महिला कर्चमारी ने कहा कि उसे दो माह से सैलरी नहीं मिली है. सीनियर ने उससे कहा है कि बच्चों के साथ क्वालिटी समय बिताइए.

6/11

PICS: फूट-फूटकर रोए जेट एयरवेज के क्रू मेंबर्स, बोले- 'हमें और हमारे परिवार को बचा लो'

एयरलाइन में सिक्योरिटी सुपरवाइजर सोनल गुप्ता ने कहा, "सरकार ने इसे बेहतर तरीके से संचालित किया होता और आपातकालीन वित्तपोषण प्रदान करके समय पर हस्तक्षेप किया जाता तो एयरलाइन को बचाया जा सकता था." गुप्ता को पिछले दो महीने से वेतन नहीं मिला है और उनको अपने बच्चों की स्कूल फीस भरने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है.

7/11

PICS: फूट-फूटकर रोए जेट एयरवेज के क्रू मेंबर्स, बोले- 'हमें और हमारे परिवार को बचा लो'

कर्मचारियों को बिना भुगतान के अवकाश पर जाने को कहा गया है. इंजीनियरिंग विभाग में काम करने वाले एक कर्मचारी ने कहा कि संकट के लिए कर्जदाता ज्यादा कसूरवार हैं. नाम जाहिर न करने की इच्छा रखने वाले इस कर्मचारी ने कहा, "पहले उन्होंने 1,500 करोड़ रुपये देने का वादा किया. उसके बाद उन्होंने कहा कि वे 1,000 करोड़ रुपये का अंतरिम वित्तपोषण प्रदान करेंगे. अंत में उन्होंने कोई भी अंतरिम मदद देने से इनकार कर दिया."  

8/11

PICS: फूट-फूटकर रोए जेट एयरवेज के क्रू मेंबर्स, बोले- 'हमें और हमारे परिवार को बचा लो'

एक एग्जिक्यूटिव ने कहा, "हमारे पास अब करने को कुछ नहीं है. सिक्योरिटी और इंजीनियरिंग विभाग सेवा में तीसरे पक्ष हैं. हमारे पास तब तक करने को कुछ नहीं है जब तक दोबारा उड़ानें शुरू नहीं हो जातीं."

9/11

PICS: फूट-फूटकर रोए जेट एयरवेज के क्रू मेंबर्स, बोले- 'हमें और हमारे परिवार को बचा लो'

20 साल तक जेट में बतौर एयर होस्टेस काम कर रही है एक महिला कर्मचारी ने कहा इतने साल तक यहां नौकरी की. मार्केट में जैसे हालात हैं, उनमें दूसरी नौकरी मिलना आसान नहीं. कितने दिन तक बिना सैलरी और नौकरी के चलेगा, कुछ समझ में नहीं आ रहा.

10/11

PICS: फूट-फूटकर रोए जेट एयरवेज के क्रू मेंबर्स, बोले- 'हमें और हमारे परिवार को बचा लो'

सबसे बड़ी चिंता तो यह है कि जब इतनी बड़ी एयरलाइंस का यह हाल हो सकता है तो बाकी का क्या होगा. ढाई महीने से सैलरी नहीं मिली है, परिवार के खर्च चलाने की चिंता सता रही है.

11/11

PICS: फूट-फूटकर रोए जेट एयरवेज के क्रू मेंबर्स, बोले- 'हमें और हमारे परिवार को बचा लो'

बता दें कि कभी देश की सबसे बड़ी निजी एयरलाइंस रही जेट एयरवेज ने बुधवार को पैसों की किल्लत के कारण अपने सभी विमानों को खड़ा कर दिया. कंपनी के इस फैसले के साथ ही जेट में काम करने वाले कर्मचारियों पर जैसे मुसीबतों पर पहाड़ टूट पड़ा है.