Ministry of Civil Aviation advisory on Odisha flights: ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे के बाद भुवनेश्वर के लिए आने और जाने वाली हवाई किराए में अचानक बढ़ोतरी हुई है. इस पर अब नागर विमानन मंत्रालय (MOCA) ने एडवायजरी जारी की है. इसके साथ ही रिशेड्यूलिंग या फिर कैंसिलेशन के लिए कोई भी चार्ज न लेने के निर्देश दिए गए हैं. इस हादसे में मृतकों की संख्या 281 पहुंच गई है. वहीं, 747 लोग घायल हैं. इनमें से 56 लोग गंभीर रूप से घायल हैं.

Balasore Train Accident: क्या है सिविल एविएशन मिनिस्ट्री की एडवाइजरी 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन ने एयरलाइन्स के लिए जारी अपनी एडवाइजरी में कहा, 'ओडिशा में हुए दुर्भाग्यपूर्ण हादसे के बाद नागर विमानन मंत्रालय की तरफ से सभी एयरलाइन्स को सलाह दी जाती है कि भुवनेश्वर या राज्य के दूसरे एयरपोर्ट्स की तरफ आने-जाने वाली फ्लाइट्स के किराए में अचानक बढ़ोत्तरी पर नजर रखें. ऐसा यदि होता है तो उचित कदम उठाएं.  इसके अलावा इस हादसे के कारण फ्लाइट के कैंसिलेशन या रिशेड्यूलिंग के लिए कोई भी चार्ज न लें. ' 

Balasore Train Accident: 149 ट्रेनों पर पड़ा है असर

 

बालासोर रेल दुर्घटना के कारण अभी तक रूट्स की कुल 149 ट्रेनों पर असर पड़ा है. 58 ट्रेनें कैंसिल हो गई हैं. 81 ट्रेनों के रूट्स को डायवर्ट किया गया है. वहीं, 10 ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेट की गई हैं. हादसे के कारण 17 कोच डीरेल हो गए हैं और बुरी तरह से क्षतिग्रस्त भी हो गए हैं. इस कारण सैकड़ों यात्री ट्रेन में फंस गए थे. दोनों ही पैसेंजर ट्रेन बेहद तेज स्पीड से चल रही थी. एक्सपर्ट्स के मुताबिक ये मृतकों और घायलों की इतनी ज्यादा संख्या होने का कारणों में से एक है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

PM Narendra Modi on Balasore Train Accident: घायलों से मिले पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने दुर्घटनास्थल पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्यों का जायजा लिया. इसके बाद वह घायलों से मिलने के लिए अस्पताल गए. अस्पताल से निकलने के बाद पीएम ने कहा,'जिन लोगों ने अपना जीवन खोया है ये बहुत दर्दनाक था. जो लोग घायल हुए हैं सरकार उनके उत्तम स्वास्थ्य के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी. यह एक गंभीर घटना है. हर प्रकार की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं. जो दोषी पाया जाएगा उसे सख्त से सख्त सजा दी जाएगी.'