उत्तर प्रदेश सरकार ने जेवर एयरपोर्ट को लेकर बड़ा ऐलान किया है. राज्य सरकार (UP Government) ने जेवर हवाई अड्डे के लिए 2,000 करोड़ का बजट दिया है. उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने सोमवार को बजट पेश करते समय ये ऐलान किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार ने जेवर एयरपोर्ट पर हवाई पट्टियों की संख्या 02 से बढ़ा कर 06 करने का फैसला लिया है.  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath) ने जेवर हवाई अड्डे (Jewar Airport) को एशिया के सबसे बड़े हवाई अड्डे (Asia Biggest Airport)के रूप में डेवलप करने की योजना बनाई है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अयोध्या में एयरपोर्ट बनाने को मिला बजट Budget to build airport in Ayodhya

सरकार ने अयोध्या में बन रहे एयरपोर्ट का नाम मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम हवाईअड्डा रखने का फैसला लिया है. इसके लिए 101 करोड़ रुपये का बजट रखने की बात कही है. राज्य सरकार ने जानकारी दी कि कुशीनगर एयरपोर्ट को केंद्र सरकार ने अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट घोषित किया है. ऐसे में राज्य में जल्द ही 4 इंटरनेशनल एयरपोर्ट होंगे. इनमें लखनऊ, वाराणसी, कुशीनगर और गौमबुद्धनगर एयरपोर्टा होंगे. 

YEIDA डेवलप करेगी एयरपोर्ट YEIDA will develop the airport

यूपी सरकार ने जेवर में एयरपोर्ट को बनाने के लिए यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) को वर्किंग एजेंसी के रूप में नियुक्त किया है. जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट विकसित करने के लिए ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल एजी को चुना गया है. हवाई अड्डे का पहला चरण 1,334 हेक्टेयर में फैला होगा और इसमें 4,588 करोड़ खर्च होंगे. इसके 2023 तक पूरा होने की उम्मीद है.

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट होगा नाम Noida International Airport to be named

Jewar Airport latest Update: उत्तर प्रदेश में Yamuna Expressway के किनारे बनने वाले जेवर एयरपोर्ट  (Jewar Airport) का नाम तय हो गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने देश के इस सबसे बड़े एयरपोर्ट का नाम और लोगो (Name and Logo) फाइनल कर लिया है. एयरपोर्ट के नाम को लेकर हुई एक बैठक में ये तय हुआ कि जेवर एयरपोर्ट का नाम 'नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट' (Noida International Airport) होगा.

कुछ इस तरह का होगा एयरपोर्ट का लोगो airport logo will be something like this

जेवर एयरपोर्ट का नाम 'नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट' (Noida International Airport) तय होने के साथ साथ इसका लोगो भी फाइनल किया गया. नीले रंग का इसका Logo होगा. जिसमें राज्य पक्षी 'सारस' की परछाईं है. हालांकि इसके डिजाइन पर अभी विचार चल रहा है. नाम और लोगो तय करने के लिए हुई बैठक में यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड के CEO श्री क्रिस्टोफ श्नेलमैन (Christoph Schnellmann) , नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लि. के CEO डॉ. अरुण वीर सिंह (Arun Vir Singh) सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.

 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.