आर्थिक तंगी से जूझ रही जेट एयरवेज के पायलटों के संगठन ने सोमवार को SBI के नेतृत्व वाली बैंकों की समिति से जल्द से जल्द 1,500 करोड़ रुपये की राशि जारी करने की अपील की. वहीं संगठन ने कंपनी के 20 हजार कर्मचारियों की नौकरियां बचाने के लिए PM नरेंद्र मोदी से भी अपील की है. गौरतलब है कि पिछले महीने तैयार की गई कर्ज की पुनर्संरचना की योजना के तहत भारतीय स्टेट बैंक के नेतृत्व में बनी बैंकों की समिति की ओर से जेट एयरवेज में 1,500 करोड़ रुपये लगाए जाने हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जेट एयरवेज के कर्मियों ने की अपील

विमानन कंपनी के पायलटों के संगठन नेशनल एविएटर्स गिल्ड ने बैंकों की बैठक को ध्यान में रखते हुए सोमवार सुबह से विमान न उड़ाने के अपने निर्णय को वापस ले लिया. संगठन के उपाध्यक्ष आदिम वालियानी ने कंपनी के मुख्यालय सिरोया सेंटर में कहा कि प्रयास किया जा रहा है कि SBI से 1,500 करोड़ रुपये की राशि जल्द प्राप्त की जा सके ताकि कंपनी का परिचालन सुचारू रूप से चल सके. वहीं लगभग 20 कर्मियों की नौकरियों को खतरे में देखते हएु PM नरेंद्र मोदी से भी इस मामले में हस्तक्षेत्र करने का अनुरोध किया गया है.

कर्मचारियों ने दिखाई एकजुटता

सोमवार को जेट ऐयरवेज के पायलट, इंजीनियर और केबिन क्रू के सदस्य मुख्यालय पर जमा हुए और उन्होंने एकजुटता दिखाई. कंपनी के इंजीनियरों, पायलटों और वरिष्ठ कर्मियों को दिसंबर 2018 के बाद से वेतन नहीं मिला है. कंपनी मार्च महीने में अन्य कर्मचारियों को भी वेतन देने में असफल रही है.

जेट ऐयरवेज ने कर्मियों की मुश्किल बढ़ा दी है

घरेलू बजट विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने जेट एयरवेज के कर्मचारियों की मुश्किल और बढ़ा दी है. मौका का फायदा उठाते हुए स्पाइस जेट की ओर से जेट ऐयरवेज के पायलटों एवं इंजीनियरों को 30 से 50 फीसदी तक कम वेतन पर नौकरी का प्रस्ताव दिया है. जिन पायलटों व इंजीनियरों सहित अन्य कर्मियों पर भारतीय वित्तीय बोझ हैं उन्हें जेट ऐयरवेज के खराब हालात को देखते हुए कम पैसे पर भी अन्य कंपनियों के प्रस्ताव को स्वीकार करना पड़ रहा हा.

कर्मचारी लगातार कर रहे हैं प्रदर्शन

जेट ऐयरवेज के कर्मी बकाया वेतन की मांग को ले कर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. कर्मियों ने शनिवार शाम को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (IGI) के टर्मिनल 3 के बाहर मानव श्रंखला बना कर प्रदर्शन किया. एक तरफ कर्मचारी जहां बकाया दिए जाने की मांग कर रहे हैं वहीं कर्मियों की मांग है कि उनके भविष्य को सुरक्षित करने के लिहाज से भी कदम उठाए जाएं. शुक्रवार को भी मुंबई में जेट एयरवेज के कर्मचारियों ने बकाए वेतन की मांग को लेकर शांतिपूर्ण मार्च निकाला था.

जी बिजनेस LIVE TV देखें:

जेट एयरवेज के स्वतंत्र निदेशक राजश्री पाथी ने दिया इस्तीफा

जेट एयरवेज ने रविवार को बताया कि उसके स्वतंत्र निदेशक राजश्री पाथी ने कंपनी छोड़ दी है. उन्होंने समय की कमी तथा दूसरी प्रतिबद्धताओं का हवाला देते हुए 13 नवंबर को इस्तीफा दे दिया. जेट एयरवेज ने शेयर बाजारों को इस संबंध में सूचना भेज दी है. राजश्री पाथी ने कंपनी के स्वतंत्र निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया है. उनका इस्तीफा 13 अप्रैल से प्रभाव में आया. उन्होंने समय की कमी तथा अन्य मौजूदा प्रतिबद्धताओं का हवाला देते हुए पद छोड़ा है.’’घाटे में चल रही एयरलाइन अब एसबीआई की अगुवाई वाले कर्जदाताओं के समूह के नियंत्रण में है.