अगर आप अगले कुछ दिनों में इंडिगो (Indigo) से यात्रा करने की योजना बना रहे हैं तो एयरलाइंस आपके लिए अच्छा ऑफर लेकर आई है. कोरोना महामारी के इस दौर में एयरलाइंस ट्रैवल असिस्टेंस स्कीम लेकर आई है. इसके तहत एयरलाइंस ट्रैवल इंश्योरेंस ऑफर कर रही है. ये इंश्योरेंस 159 रुपये से शुरू हो रहा है.इंडिगो एयरलाइंस की वेबसाइट के जरिए ही इस हेल्थ इंश्योंरेस का क्लेम भी फाइल किया जा सकता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस कॉम्पलीमेंट्री ट्रेवल इंश्योरेंस के तहत यात्रियों को इमरजेंसी हॉस्पिटलाइजेशन के तहत आने वाले खर्च कवर किए जा रहे हैं. भारतीय एक्सा जनरल इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड के जरिए ये हेल्थ इंश्योरेंस ऑफर किया जा रहा है. इस हेल्थ इंश्योरेंस के बारे में अधिक जानकारी आपको  goindigo.in/add-on-service/bharti-axa-faq.html लिंक पर जा कर मिल जाएगी.

इस हेल्थ इंश्योरेंस के ऑफर के तहत कम से कम 2 साल और अधिकतम 70 साल तक के व्यक्ति को कवर मिलेगा. अगर आप डोमेस्टिक फ्लाइट से यात्रा कर रहे हैं तो इस ऑफर के तहत आपको 60 दिनों तक कवर मिलेगा. यात्री की तारखी जो टिकट पर लिखी होगी उस दिन से अगले 60 दिनों तक इस पॉलिसी के तहत कवरेज मिलेगा.

अगर आप इंटरनेशनल फ्लाइट से सफर कर रहे हैं तो इस ऑफर के तहत कम से कम तीन साल और ज्यादा से ज्यादा 70 साल तक के व्यक्ति को इस पॉलिसी में कवर किया जाएगा. फ्लाइट से सफर करने वाले यात्री को यात्रा से अगले 90 दिनों तक इस हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत कवर किया जाएगा.

Bharti AXA कस्टमर सर्विस के लिए यहां करें फोन 

  • For 24 x 7 Assistance service:
  • Contact: - Phone No 18001032292
  • Email at customercare@trawelltagindia.com

 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

 क्लेम के लिए यहां संपर्क करें 

  • TRAWELLTAG COVER-MORE.
  • 4th Floor, Mistry Bhawan, 122, Dinshaw Vacha Road,
  • Churchgate, Mumbai - 400 020. T: 18001032292
  • E: claims@trawelltagindia.com