Indigo New Flights: हवाई यात्रा का बेसब्री से इंतजार कर रहे लोगों के लिए राहत की खबर है. घरेलू विमान कंपनी इंडिगो ने हाल ही में ऐलान किया है कि वो मेट्रो, टियर-2 और टियर-3 शहरों के बीच 38 नई घरेलू उड़ानें शुरू करने जा रही है, ये दैनिक फ्लाइट्स होंगी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंडिगो (Indigo) की ओर से जारी बयान में कहा गया कि कंपनी लखनऊ-रायपुर, मुंबई-गुवाहाटी और अहमदाबाद-इंदौर के बीच उड़ानों को फिर से शुरू करेगी. जबकि रायपुर-पुणे के बीच नई उड़ानों को शुरू किया जाएगा. इंडियो के मुख्य रणनीति और राजस्व अधिकारी संजय कुमार ने कहा कि हमने अपने घरेलू नेटवर्क को और मजबूत करने के लिए 38 नई फ्लाइट्स जोड़कर बहुत खुशी हो रही है. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

कंपनी ने क्या किया ऐलान

कंपनी के बयान के मुताबिक, इन 38 नई उड़ानों में 24 6E सिर्फ कनेक्टिंग उड़ानें, 2 नई उड़ानें और 12 उड़ानें शामिल होंगी. एयरलाइन कंपनी ने कहा कि इन उड़ानों को बिजनेस और छुट्टियों पर जाने वाले उन लोगों पर जोर दिया गया है, जो किफायती उड़ान विकल्पों की तलाश में हैं. 

ये हैं सभी रूट्स

  • अहमदाबाद-अगरतला (वाया कोलकाता)
  • चेन्नई-चंडीगढ़ा (वाया हैदराबाद)
  • चेन्नई-वडोदरा (वाया हैदराबाद)
  • कोलकाता-कोझिकोड (वाया बंगलूरू)
  • कोलकाता-कोयंबटूर (वाया हैदराबाद)
  • चंडीगढ़- रांची (वाया लखनऊ)
  • चंडीगढ़-हैदराबाद (वाया दिल्ली)
  • कोयंबटूर-लखनऊ (वाया हैदराबाद)
  • कोयंबटूर-उदयपुर (वाया बंगलुरू)
  • दिल्ली-सिलचर (वाया कोलकाता)
  • हैदराबाद-डिब्रूगढ़ (वाया कोलकाता)