इस एयरलाइन से मात्र 3299 रुपये में जा सकते हैं विदेश, आज से बुकिंग शुरू
इस ऑफर में हुई बुकिंग से आप 27 दिसंबर 2018 से लेकर 15 अप्रैल 2019 के दौरान विदेश यात्रा कर सकेंगे.
आप विदेश यात्रा करने के लिए जरूर ख्वाहिशमंद होंगे, लेकिन महंगा किराया आपको बार-बार इससे दूर कर देता है और आप विदेश घूमने नहीं जा पाते. लेकिन छोड़िए अब महंगे किराये की चिंता. निजी क्षेत्र की अग्रणी घरेलू एयरलाइन इंडिगो ने विदेश यात्रा के लिए सस्ती टिकट बुकिंग की शानदार पेशकश की है. नए ऑफर के तहत आप महज 3299 रुपये में इंटरनेशनल फ्लाइट की टिकट बुकिंग कर सकेंगे. इंडिगो वर्ष 2018 में अब तक के सबसे आकर्षक इंटरनेशनल फ्लाइट में सीट की सेल लेकर आई है.
बुकिंग और यात्रा
इंडिगो के इस ऑफर के तहत आप 12 से 16 दिसंबर 2018 के बीच टिकट बुक कर सकते हैं. इस ऑफर में हुई बुकिंग से आप 27 दिसंबर 2018 से लेकर 15 अप्रैल 2019 के दौरान विदेश यात्रा कर सकेंगे. इंडिगो एयरलाइन देश की सबसे अग्रणी एयरलाइन है. इसने अक्टूबर में भी दो दिनों के लिए 899 रुपये में घरेलू उड़ान के लिए हवाई टिकट बुकिंग की विशेष पेशकश की थी.
ऑफर में इनका रखें ध्यान
- यह ऑफर इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड (इंडिगो) की तरफ से है
- ऑफर के दौरान आप किसी भी चैनल से न्यूनतम 3299 रुपये में (सभी शुल्क सहित) इंटरनेशनल फ्लाइट की बुकिंग कर सकते हैं
- टिकट की बुकिंग फ्लाइट के डिपार्चर से न्यूनतम 15 दिन पहले की जानी चाहिए, बशर्ते यात्रा की तारीख 15 अप्रैल 2018 के बाद की न हो
- ऑफर के तहत छूट एयरपोर्ट शुल्क और सरकारी टैक्स पर लागू नहीं है
- यह ऑफर केवल नॉन-स्टॉप फ्लाइट के लिए है.
- इंडिगो की यह पेशकश किसी अन्य ऑफर, स्कीम और प्रोमोशन के साथ समायोजित नहीं किया जाएगा
- ग्रुप बुकिंग के लिए यह ऑफर लागू नहीं है
उपर्युक्त ऑफर के अलावा इंडिगो फिलहाल 6E प्राइम फ्लाइट की बुकिंग पर 20 प्रतिशत की छूट दे रही है. इसके लिए एचडीएफसी बैंक के कार्ड होने चाहिए. इंडिगो हाल में विवाद में भी आई थी, जब एयरलाइन ने वेब चेक इन पर शुल्क लेना शुरू कर दिया. हालांकि बाद में काफी किरकिरी के बाद एयरलाइन ने अपना फैसला पलट दिया. वेब चेक इन के लिए एयरलाइन 800 रुपये तक शुल्क वसूल रही थी.