प्राइवेट एयरलाइन कंपनी इंडिगो (IndiGo) ने कोरोना काल में अपने कुछ खास ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर पेश किया है. IndiGo ने कोविड-19 महामारी से लड़ रहे देश के डॉक्टरों और नर्सों के लिए हवाई किराए में 25 फीसदी तक का डिस्काउंट देने का ऐलान किया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कल देश में डॉक्टर्स डे मनाया गया था. कोरोना वायरस को मात देने में देश के डॉक्टर, नर्स और अन्य हेल्थ वर्कर्स बहुत ही अहम भूमिका निभा रहा हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तो इन लोगों को कोरोना वॉरियर्स का नाम दिया है. 

इन कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में विमानन कंपनी इंडिगो भी आगे आई है. इंडिगो ने 'टफ कुकी' (Tough Cookie) नाम से एक ऑफर शुरू किया है. इस ऑफर के तहत 31 दिसंबर तक हवाई टिकट बुक कराने वाले डॉक्टर और नर्स को हवाई किराए में 25 फीसदी तक का डिस्काउंट दिया जाएगा.

 

यात्रा के दौरान चेकइन के समय डॉक्टर या नर्स को अपना अस्पताल का पहचान पत्र दिखाना होगा. 

इंडिगो के मुताबिक, कोरोना वॉरियर्स डॉक्टर और नर्स की यात्रा को यादगार बनाने के लिए चेकइन के समय इन लोगों को एक 'कुकी टिन' दिया जाएगा. बोर्डिंग गेट पर डॉक्टर और नर्स के नाम का ऐलान करते हुए उनका स्वागत किया जाएगा. इन लोगों को फ्लाइट में दिए जाने वाली पीपीई किट पर 'टफ कुकी' का स्टीकर लगा होगा.

फ्लाइट के अंदर भी उनके नाम का ऐलान होगा और उनका स्वागत किया जाएगा.

Tough Cookie ऑफर के तहत डिस्काउंट का फायदा उठाने के लिए टिकट की बुकिंग इंडिगो की वेबसाइट पर जाकर करनी होगी. यह छूट 1 जुलाई डॉक्टर्स डे से शुरू हो चुकी है. छह महीने के लिए 25 परसेंट की ये छूट 31 दिसंबर तक जारी रहेगी. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

10 परसेंट पर कराएं टिकट बुक 

इंडिगो ने पिछले हफ्ते एक और ऑफर लॉन्च किया था. इंडिगो के फ्लेक्स पेल ऑफर में सिर्फ 10 प्रतिशत अमाउंट देकर अपनी सीट रिजर्व कर सकते हैं. इसमें कम से कम 400 रुपए पेमेंट करना होता है. टिकट का बकाया अमाउंट बुकिंग से 15 दिन तक में या फ्लाइट के डिपार्चर की तारीख से 15 दिन पहले पेमेंट कर सकते हैं. यहां ध्यान रहे कि यह ऑफर चुनिंदा तरह के किराए पर लागू है.