IndiGo limits flights: कोविड-19 ने देश में अपनी रफ्तार पकड़ ली है. ऐसे में सरकार और कई प्राइवेट कंपनियों ने बड़े फैसले लिए हैं. इसमें से एक इंडिगो भी है. इंडिगो ने अपनी कई रूट्स की फ्लाइट्स कैंसिल कर दी है, जो की 3 महीने तक उड़ान नहीं भरेंगी. आइए जानते हैं इंडिगो एयरलाइंस (IndiGo airlines) ने किन राज्यों में अपनी फ्लाइट्स की संख्या 3 महीने के लिए घटा दी है. इस बात की जानकारी इंडिगो ने अपने ग्राहकों को ट्वीट कर दी है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंडिगो ने अपनी फ्लाइट्स को कैंसिल करने का फैसला सिर्फ कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए किया है. पश्चिम बंगाल (West Bengal) से नई दिल्‍ली (New Delhi) और मुंबई (Mumbai) के लिए उड़ानों की संख्‍या घटा दी है. अगले 3 महीने तक इन रूट्स पर अपनी फ्लाइट संख्‍या सीमित (Daily Flights) कर देने से पैसेंजर्स को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इसके साथ ही कंपनी अपने हवाई किराए (Air Fare) भी बढ़ा सकती है. 

वीकली उड़ान भरेंगी फ्लाइट्स

इंडिगो (IndiGo) ने ट्वीट कर कहा है कि, 'सरकारी गाइडलाइन्‍स (Government Guidelines) के मुताबिक फ्लाइट की संख्‍या सीमित कर दी गई है. दरअसल, पश्चिम बंगाल (West Bengal) सरकार ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए नई दिल्‍ली (New Delhi) और मुंबई (Mumbai) के लिए राज्‍य से अब सप्‍ताह में दो दिन ही फ्लाइट्स के आवागमन की मंजूरी दी है.'

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

बुकिंग कर चुके पैसेंजर्स क्‍लेम कर सकते हैं रिफंड

इंडिगो ने इस बात की भी जानकारी दी थी पैसेंजर्स का पैसा डूबेगा नहीं. कंपनी प्रभावित पैसेंजर्स को फ्लाट्स कैंसिल होने की जानकारी वक्त रहते दे रही है. जिन पैसेंजर्स ने टिकट बुक करा ली थी और उनकी फ्लाइट कैंसिल हुई है, वो इंडिगो की वेबसाइट पर जाकर रिफंड के लिए क्लेम कर सकते हैं. साथ ही वो लोग अपने मुताबिक दूसरी फ्लाइट भी चुन सकते हैं. इसके लिए पैसेंजर्स को इंडिगो वेबसाइट www.goindigo.in पर जाकर 'Plan B' पर क्लिक करना होगा.