IndiGo news: एयरलाइन इंडिगो (IndiGo) ने कम सैलरी को लेकर एक साथ छुट्टी पर जाने वाले अपने टेक्निकल स्टाफ (तकनीशियन) के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू कर दी है. सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पीटीआई की खबर के मुताबिक, बड़ी संख्या में विमानन कंपनी के तकनीकी कर्मचारी (IndiGo technical workers) कम सैलरी के विरोध में पिछले पांच दिन के दौरान स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर छुट्टी पर चले गए थे. सूत्रों ने बताया कि कंपनी ने छुट्टी लेने वाले तकनीकी कर्मचारियों को जरूरी मेडिकल डॉक्यूमेंट्स के साथ एयरलाइन के डॉक्टर को दिखाने के लिए कहा है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि कि क्या वे वास्तव में बीमार थे या नहीं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कर्मचारी को भेजा ई-मेल 

खबर के मुताबिक, इंडिगो ने 10 जुलाई को छुट्टी लेने वाले एक कर्मचारी को भेजे ई-मेल में कहा कि बिना पूर्व जानकारी के इस तरह से छुट्टी लेना एयरलाइन के ऑपरेशन को प्रभावित करता है. विमानन कंपनी ने कहा कि इसलिए आपको अपनी मेडिकल स्थिति को साबित करने के लिए जरूरी मेडिकल डॉक्यूमेंट्स के साथ कंपनी के डॉक्टर से तुरंत मिलने का निर्देश दिया जाता है. इंडिगो ने इस मामले पर फिलहाल कोई बयान नहीं दिया है.

सैलरी में हुई कटौती को खत्म करेगी इंडिगो

कंपनी (IndiGo) के इंटरनल लेवल पर जारी ई-मेल से मिली जानकारी के मुताबिक, इंडिगो ने सोमवार को कहा था कि वह तकनीकी कर्मचारियों के सैलरी (indigo technical employee salary) को ‘तर्कसंगत’ बनाएगी और कोविड-19 महामारी के चलते सैलरी में हुई कटौती को खत्म करेगी. गौरतलब है कि इंडिगो ने कोविड-19 महामारी के अपने चरम पर होने के दौरान कर्मचारियों के एक बड़े वर्ग के सैलरी में कटौती की थी. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

2 जुलाई को 56% फ्लाइट में हुई थी देरी

इंडिगो (IndiGo) की फ्लाइट्स में देरी को लेकर बीते 2 जुलाई को भारी बवाल हुआ था. एयरलाइन ने कई फ्लाइट्स को कैंसिल (Flight Cancel) कर दिया था. दरअसल शनिवार यानी 2 जुलाई को 56% फ्लाइट में देरी हुई. इसका कारण क्रू मेंबर की कमी थी. देरी होने की वजह से इंडिगो एयरलाइन्स से DGCA ने इसका जवाब भी मांगा था.DGCA ने लगातार फ्लाइट में देरी की वजह बताने को कहा था.