IndiGo Salary Hike: इंडिगो ने अपने पायलटों को गुड न्यूज देते हुए उनकी सैलरी में 8 फीसदी का इजाफा कर दिया है. एयरलाइन ने कहा कि लगातार स्थिर उड़ानों के ऑपरेशन को देखते हुए पायलट की सैलरी में इस बढ़ती की घोषणा की गई है. 

शुरू हो गईं इंटरनेशनल फ्लाइट्स

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें, कि करीब दो साल के बैन के बाद 27 मार्च, 2022 से भारत में इंटरनेशन फ्लाइट्स (International Flights) को फिर से शुरू कर दिया गया है. मार्च 2020 में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए देश में इंटरनेशनल फ्लाइट्स के उड़ानों पर रोक लगाई गई थी. पिछले साल 18 अक्टूबर को देश में पूरी तरह से रेगुलर घरेलू उड़ानों कि फिर से चालू किया गया है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

1 अप्रैल से लागू है हाइक

इंडिगो (IndiGo) के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट (फ्लाइट ऑपरेशंस) आशीम मित्रा ने इंडिगो पायलटों को एक रिलीज में कहा, "अब जैसा कि हमने एक स्थिर ऑपरेशन स्थापित किया है, अपने मैनेजिंग डॉयरेक्टर, बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स और सीनियर लीडरशिप टीम की तरफ से मुझे आपको यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि सभी पायलटों के वेतन में 1 अप्रैल से 8 फीसदी की वृद्धी की जा रही है."

उन्होंने कहा कि इंडिगो (IndiGo) की एचआर टीम आने वाले हफ्तों में रिवाइज्ड सैलरी स्ट्रक्चर शेयर करेगी. 

नवंबर में भी बढ़ सकती है सैलरी

मित्रा ने कहा कि जैसा कि हम एक पॉजिटिव रेवेन्यू वातावरण की आशा करते हैं और उम्मीद है कि हम ऑपरेशन में आगे भी कोई रुकावट नहीं देखेंगे. इसे देखते हुए हम 1 नवंबर से अतिरिक्त 6.5 फीसदी की रिवीजन को लागू करने की योजना भी बना रहे हैं.