Indigo Cargo: भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो (Indigo) को अपना पहला A321 मालवाहक विमान (Freighter Aircraft) मिल गया है. इंडिगो का ये कार्गो विमान, एक यात्री विमान (Passenger Aircraft) था जिसे एक कार्गो विमान (Cargo Aircraft) के रूप में व्यवस्थित कर कन्वर्ट किया गया है. इंडिगो ने इस कार्गो प्लेन के लिए उसी पूल के पायलटों और इंजीनियरों का इस्तेमाल करने की योजना बनाई है जो उनके मौजूदा बेड़े में उड़ान भरते हैं और सेवाएं देते हैं. इंडिगो अपने इस कार्गो एयरक्राफ्ट का इस्तेमाल घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों तरह के कार्गो ऑपरेशंस के लिए किया जाएगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

27 टन तक के पेलोड के साथ उड़ान भरने में सक्षम होगा इंडिगो का कार्गो विमान

इंडिगो एयरलाइन कीमती सामान, एक्सप्रेस शिपमेंट, खराब होने वाले सामान, सामान्य कार्गो, दस्तावेज और कुरियर जैसे उत्पादों के परिवहन के लिए इस कार्गो प्लेन का उपयोग करने की योजना बना रही है. पैसेंजर एयरक्राफ्ट से कार्गो एयरक्राफ्ट में कन्वर्ट होने के बाद अब इंडिगो का ये विमान A321 से A321P2F ((Passenger-to-Freighter conversion) हो गया है. इस कन्वर्टेड विमान में 24 कंटेनर पोजिशन्स के साथ 27 टन तक के पेलोड के साथ उड़ान भरने में सक्षम है. इंडिगो कार्गो इसी के साथ अब चीन, खाड़ी और सीआईएस (Commonwealth of Independent States) देशों के बीच बाजारों की सेवा करने के लिए तैयार हो गया है.

275 से भी ज्यादा विमानों के बेड़े वाली इंडिगो रोजाना ऑपरेट करती है 1600 से ज्यादा फ्लाइट्स 

इंडिगो द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक A321 यात्री विमान को एसटी इंजीनियरिंग और एयरबस के संयुक्त उद्यम, एल्बे फ्लुगज़ेगवर्के (ईएफडब्ल्यू) की मदद से कार्गो विमान में कन्वर्ट किया गया है. बताते चलें कि इंडिगो एयरलाइंस दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ रहे लो-कॉस्ट कैरियर्स (Low Cost Carriers) में से एक है. एविएशन सेक्टर में इंडिगो एक बेहद ही सीधे से कॉन्सेप्ट पर काम करता है-  कम किराया, ऑन टाइम फ्लाइट, विनम्र, स्वच्छ और बिना किसी समस्या के यात्रा अनुभव प्रदान करना. इंडिगो 275 से भी ज्यादा विमानों के अपने बेड़े के साथ रोजाना 1600 से भी ज्यादा फ्लाइन ऑपरेट कर रही है, जो 74 घरेलू और 26 अंतरराष्ट्रीय डेस्टिनेशन्स को कनेक्ट कर रही है.