क्या आने वाले दिनों में आप दिल्ली (Delhi) या मुंबई (Mumbai) एयरपोर्ट से इंडिगो (IndiGo) की फ्लाइट पकड़ने वाले हैं? अगर हां, तो यह आपके लिए जरूरी खबर है. घरेलू एयरलाइंस इंडिगो ने अपने पैसेंजर्स को अलर्ट करते हुए कहा है कि आगामी 31 अक्टूबर 2021 से दोनों शहरों में फ्लाइट के डिपार्चर और अराइवल के लिए टर्मिनल में बदलाव किए जा रहे हैं. ऐसे में पैसेंजर्स को पहले से इसकी जानकारी होनी जरूरी है, ताकि कोई असुविधा न हो. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुंबई में इन नंबर की फ्लाइट के लिए बदलेगा टर्मिनल

इंडिगो की तरफ से शेयर की गई जानकारी के मुताबिक, मुंबई एयरपोर्ट पर इंडिगो की फ्लाइट नंबर 6E-5200 से लेकर 6E-5399 नंबर तक की फ्लाइट का 31 अक्टूबर से डिपार्चर और अराइवल टर्मिनल-1 से होगा. हालांकि इसके अलावा बाकी सारी फ्लाइट्स टर्मिनल-2 से ऑपरेशनल रहेंगी. ज्यादा जानकारी के लिए आप एयरलाइन की ऑफिशियल वेबसाइट www.goindigo.in पर विजिट कर सकते हैं. 

दिल्ली में जान लीजिए क्या बदलेगा

अगर आपकी दिल्ली से फ्लाइट है तो इंडिगो की फ्लाइट नंबर 6E 101- 6E 999 और 6000-7999 नंबर की फ्लाइट की अराइवल औऱ डिपार्चर टर्मिनल-1 से होगा. इसी तरह, 6E 2000- 6E 2999 नंबर तक की फ्लाइट का ऑपरेशन टर्मिनल-2 से होगा और फ्लाइट नंबर 6E 5000- 6E 5999 तक का अराइवल और डिपार्चर टर्मिनल-3 से होगा. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

इंडिगो ऐसे पैसेंजर्स को दे रही है खास ऑफर

इंडिगो आर्म्ड फोर्सेस के लिए बेस फेयर पर 50 प्रतिशत तक का शानदार ऑफ दे रही है. इसी तरह, कोविड-19 वैक्सीन ले चुके पैसेंजर्स को भी वैक्सी फेयर स्कीम के तहत 10 प्रतिशत तक का ऑफ दे रही है. स्टूडेंट्स को डिस्काउंटेड किराया के अलावा एक्स्ट्रा 10 किलोग्राम बैगेज अलाउंस दे रही है. सीनियर सिटीजन के लिए बेस फेयर पर 6 प्रतिशत ऑफ दे रही है.