IndiGo Flight emergency landing: पटना-दिल्ली इंडिगो उड़ान (6E2074) में बुधवार को तकनीकी खराबी आने के बाद पटना के जय प्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद ही इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. विमान में 187 यात्री सवार थे. इनमें जदयू के बागी सांसद सुनील कुमार पिंटू और बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा भी शामिल थे. 

पटना एयरपोर्ट पर हुई इमरजेंसी लैंडिंग

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विमान ने दोपहर करीब 12 बजे पटना से उड़ान भरी और तुरंत इसका अगला हाइड्रोलिक पहिया जाम हो गया. पायलट ने एटीसी पटना से संपर्क कर उन्हें तकनीकी खराबी की जानकारी दी. विमान के पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतरते ही एटीसी तुरंत हरकत में आ गई.

घटना के बाद, यात्रियों को दूसरे इंडिगो विमान में ट्रांसफर कर दिया गया, जिसमें सुनील कुमार पिंटू और संजय झा सवार नहीं हुए.

हवाई अड्डे से बाहर आने के बाद पिंटू ने कहा कि मैं इंडिगो की उड़ान से दिल्ली जा रहा था, जिसमें तकनीकी खराबी आने के बाद इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. वहीं, झा ने कहा कि सभी यात्री सुरक्षित हैं.