Indigo Update: देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रान (Omicron) के बढ़ते मामलों का असर अब हवाई यात्रा पर पड़ने लगा है. बजट फ्रेंडली एयरलाइन कंपनी इंडिगो (Indigo) ने अपनी 20 फीसदी फ्लाइट को रद्द करने का फैसला लिया है. बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए इंडिगो ने ये फैसला लिया है. इंडिगो ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि कोविड-19 (Covid-19) के बढ़ते मामलों को देखते हुए 20 फीसदी फ्लाइट रद्द (Indigo Flight Cancel) करने का फैसला लिया गया है. इसके अलावा कंपनी ने यह भी कहा कि वो 31 जनवरी तक यात्रियों से कोई चेंज फीस भी नहीं लेगा. 

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच लिया फैसला

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि देश में अब कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कई एक्सपर्ट्स बता रहे हैं कि जल्द ही तीसरी लहर की पीरक आने वाली है. बढ़ते मामलों को देखते हुए इंडिगो ने अपनी उड़ानों में कमी करने का फैसला लिया है. वहीं यात्रियों से कोई चेंज फीस भी नहीं ली जाएगी. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

यात्री चाहे तो वो अपनी जरूरत के हिसाब से उसी पैसे से 31 जनवरी तक किसी दूसरी फ्लाइट में टिकट ले सकेंगे. इसके लिए यात्रियों से किसी तरह की कोई चेंज फीस नहीं ली जाएगी. बता दें कि जब कोई यात्री एक फ्लाइट के बदले किसी दूसरी फ्लाइट को लेता है, तो वहां उसे कुछ चेंज फीस देनी होती है. 

31 जनवरी तक कोई चेंज फीस नहीं

पीटीआई की खबर के मुताबिक, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए एयरलाइंस कंपनियां अपने प्लान में बदलाव कर रही हैं. ग्राहकों की जरूरत को देखते हुए इंडिगो ने चेंज फीस माफ की है. अब 31 मार्च तक की बुक फ्लाइट के लिए दूसरी फ्लाइट चेंज करने पर कोई फीस नहीं ली जाएगी. 

20 फीसदी फ्लाइट्स होंगी रद्द

इंडिगो एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि मौजूदा शेड्यूल की 20 फीसदी फ्लाइट को रद्द किया जा रहा है. यात्रा शुरू करने से कम से कम 72 घंटे पहले फ्लाइट रद्द की जाएगी और ग्राहकों को अगली फ्लाइट में शिफ्ट किया जाएगा. 

इसके अलावा यात्रियों के यात्रा में भी बदलाव के लिए प्लान बी पर काम किया जा रहा है. फ्लाइट कैंसिल होने या रद्द होने के चलते कॉल सेंटर पर बड़ी तादाद में फोन आ रहे हैं. इससे लाइन व्यस्त चल रहा है. इससे बचने के लिए इंडिगो ने यात्रियों को डिजिटल चैनल के माध्यम से जानकारी लेने की सलाह दी है.