Indigo vaxi fare offer: घरेलू एयरलाइंस इंडिगो (IndiGo) ने अपने कस्टमर्स के लिए खास ऑफर निकाला है. आप इंडिगो की फ्लाइट (Indigo flight booking) से 10 प्रतिशत तक के ऑफ पर सफर कर सकते हैं. एयरलाइन ने इसके लिए Vaxi fare ऑफर निकाला है. एयरलाइन की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, यह ऑफर सिर्फ उनके लिए है जो भारत में रहते हैं और यहीं वैक्सीन भी ली है. ऑफर के तहत फ्लाइट टिकट की बुकिंग सिर्फ इंडिगो की वेबसाइट (www.goindigo.in) से ही होनी चाहिए.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पैसेंजर्स को रखना होगा इसका ध्यान

अगर आप इस ऑफर के तहत फ्लाइट टिकट (Indigo Vaxi Fare Offer) बुक करते हैं तो सफर के दिन आपको स्वास्थ्य मंत्रालय या भारत सरकार या आरोग्य सेतु ऐप पर जारी जारी वैक्सीन सर्टिफिकेट चेक इन काउंटर पर दिखाना होगा. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपसे बाकी किराया और चेंज फीस देना पड़ेगा. 

वेबसाइट पर ऐसे करना होगा टिकट बुक

  • एयरलाइन की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.goindigo.in/ पर विजिट करना होता है
  • यहां आपको Vaxi Fare ऑप्शन का चुनाव करना होता है. फ्लाइट सर्च में Vaccinated को चेक करना होता है. यहां आपको बताना होता है कि आपने पहली डोज ली है या दूसरी डोज ली है या कोई डीज नहीं ली है.
  • फ्लाइट सलेक्ट करने के बाद बेनिफिशियरी का आईडी नंबर देना होता है. 14 नंबर से कम की आईडी नंबर होने पर आप जीरो का प्रयोग कर सकते हैं. और आपको इसके बाद फ्लाइट टिकट बुक करनी होती है. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

तब आपको सफर करने से रोका भी जा सकता है

एयरलाइन की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.goindigo.in/ पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, अगर आप सफर के दिन चेक इन काउंटर या बोर्डिंग गेट पर वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट नहीं दिखाते हैं तो एयरलाइन आपको सफर से रोकने का अधिकार भी रखती है. यानी आपको रोका जा सकता है.