Indigo Flight Emergency Landing: इंडिगो एयरलाइंस की मुंबई- रांची फ्लाइट की नागपुर में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. इसके पीछे का कारण यहा बताया गया कि फ्लाइट में एक पैसेंजर को अचानक से खून की उल्टियां होने लगी, इस कारण से फ्लाईट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई.

Indigo ने ट्वीट कर दी जानकारी Indigo ने आधिकारिक बयान जारी कर बताया कि इंडिगो एयरलाइंस की मुंबई- रांची फ्लाइट उड़ान संख्या 6ई 5093 में देर रात एक पैसेंजर खून की उल्टियां करने लगा, जिसके बाद फ्लाईट की इमरजेंसी लैंडिंग नागपुर में करायी गई. उसे इलाज के लिए GMCH in KIMS Kingsway Hospitals ले जाया गया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. इस बीमारी से पीड़ित था पैसेंजर एक बयान में बताया गया कि 62 वर्षीय यात्री Tuberculosis और क्रोनिक किडनी रोग (CKD) से पीड़ित था. हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके परिवार और प्रियजनों के साथ हैं.