IndiGo Doorstep Baggage Transfers: एयरपोर्ट से कहीं घूमने जाने पर सबसे ज्यादा चिंता आपके सामान की होती है. आपको इस बात का खास ध्यान रखना होता है कि आप कितना सामान लेकर सफर करें. फ्लाइट के लैंड होने के बाद कन्वेयर बेल्ट पर अपने सामान के लिए लंबा इंतजार करना होता है. इंडिगो ने आपको इन सभी चिंताओं से मुक्त करने के लिए एक खास सर्विस को शुरू किया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंडिगो को इस खास सर्विस (IndiGo Doorstep Baggage Transfers) के तहत आपके सामान को सीधे आपके पते तक पहुंचा दिया जाएगा. इंडिगो ने एक ट्वीट में कहा कि केवल 325 रुपये में एयरपोर्ट से अपने घर तक सामान पहुंचा देगी.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

इन शहरों में मिल रही है सुविधा

एयरपोर्ट से आपके सामान को घर तक पहुंचाने वाली IndiGo की इस सर्विस का नाम 6E BagPort है. IndiGo ने बताया कि अभी वर्तमान में इस सर्विस का फायदा बेंगलुरु, दिल्ली, हैदराबाद और मुंबई में कस्टमर्स को मिलेगा.

 

 

कितना लगेगा चार्ज

IndiGo ने बताया कि कस्टमर्स को इस सर्विस का फायदा उठाने के लिए मात्र 325 रुपये देने होंगे. इसके अलावा इस सर्विस के लिए 24 घंटे पहले आपको अपना पता देना होता. इंडिगो इसके लिए कार्टरपोर्टर (CarterPorter) के साथ पार्टनरशिप की है.

IndiGo ने बताया कि सामानों की डिलिवरी केवल शहरी क्षेत्रों में ही किया जाएगा. हर बुकिंग के हिसाब से कंपनी दो बैग तक डिलिवर करेगी. वहीं सामान तय सीमा से अधिक होने पर आपसे एयरपोर्ट के नियमों के हिसाब से अतिरिक्त चार्ज भी किया जाएगा.