Indigo Airlines Punches Pilot: भीषण कोहरे के कारण कई फ्लाइट देरी से चल रही है. इसी बीच इंडिगो की उड़ान में एक पायलट ने अपना आपा खो दिया. इंडिगो की फ्लाइट में पायलट (Indigo Pilot) को एक यात्री ने मुक्का मार दिया. यात्री की पहचान साहिल कटारिया के रूप में हुई है. इंडिगो ने एयरपोर्ट सिक्योरिटी और दिल्ली पुलिस में मामला दर्ज करा दिया है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वायरल वीडियो के संबंध में जांच शुरू

विमानन सुरक्षा एजेंसी ने वायरल वीडियो के संबंध में जांच शुरू कर दी है. बता दें कि वीडियो में दिल्ली से गोवा जाने वाली इंडिगो की उड़ान(6E-2175) कोहरे के कारण विलंबित थी जिस कारण से एक यात्री ने पायलट को मुक्का मार दिया था. यात्री ने पायलट को तब मारा जब पायलट कल दोपहर करीब एक बजे उड़ान में देरी की घोषणा कर रहा था. यात्री की पहचान साहिल कटारिया के रूप में हुई है. रकारी सूत्र इंडिगो ने यात्री के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और केस दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है.

'बेहद खराब और बुरे अनुभव का सामना करना पड़ा'

छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव ने फ्लाइट लेट होने पर गुस्सा जाहिर किया. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा- आज दिल्ली हवाई अड्डे पर एक बेहद खराब और बुरे अनुभव का सामना करना पड़ा. यह काफी आश्चर्यजनक था कि एयर इंडिया के यात्री को काफी परेशानी का सामना करना पर रहा है. एयर इंडिया जो अपने कथित मूल्यवान ग्राहकों की दुर्दशा के प्रति सबसे अधिक गैर-पेशेवर और संवेदनशील साबित हुआ. कई अन्य लोगों की तरह, मैंने दिल्ली से भोपाल के लिए 14:50 की फ्लाइट AI 433 में बुक किया था. रात तक 11 बज चुके हैं और टी-3 टर्मिनल पर 11 घंटे बीत जाने के बाद भी हम अपना बुक किया हुआ सामान वापस मिलने का इंतजार कर रहे हैं. एयर इंडिया प्रबंधन आसानी से कुछ घंटे पहले उड़ान रद्द होने की सूचना दे सकता था, जैसा कि इंडिगो ने किया. कोहरा या बिजिविलिटी की कोई समस्या नहीं थी. एयर इंडिया, आपकी सर्विस बेहद निराशाजनक रही है.

कोहरे के कारण कई फ्लाइट देरी से चल रही

कोहरे की वजह से कई फ्लाइट प्रभावित भीषण कोहरे के कारण कई फ्लाइट देरी से चल रही है. इस वजह से दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है. अपने एडवाइजरी में दिल्ली एयरपोर्ट ने कहा-यात्रियों से अनुरोध है कि घर से निकलने से पहले एयरलाइंस से संपर्क करें.

घर से निकलने के पहले चेक करें टाइमिंग

एयरपोर्ट अथॉरिटी ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "घने कोहरे के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर उड़ान संचालन प्रभावित हो सकता है. यात्रियों से अनुरोध है कि वे फ्लाइट की जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें." इसमें कहा गया, "किसी भी असुविधा के लिए गहरा खेद है." इससे पहले रविवार को, पूरे उत्तर भारत में कम विजीबिलिटी और घने कोहरे की स्थिति ने इंडिगो के उड़ान संचालन को प्रभावित किया, जिससे हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों को असुविधा हुई.