IndiGo Flights in Pakistan: इंडिगो की एक फ्लाइट खराब मौसम के कारण भटक कर पाकिस्तान में प्रवेश कर गया. यह फ्लाइट पंजाब के अमृतसर से गुजरात के अहमदाबाद की तरफ जा रहा था. रिपोर्ट में बताया गया कि इसमें कोई दुर्घटना नहीं हुई है. इसके बाद IndiGo की उड़ान ने भारतीय हवाई क्षेत्र में एक बार फिर से प्रवेश किया और शेड्यूल के अनुसार अपनी यात्रा को जारी किया. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी का बयान

कंपनी ने बयान में बताया कि अमृतसर से अहमदाबाद जाने वाली इंडिगो की फ्लाईट 6ई-645 को खराब मौसम के कारण अटारी के ऊपर से पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र में उतरना पड़ा.  इस दौरान चालक दल आर/टी पर पाकिस्तान के साथ लगातार संपर्क में था और इसके बाद उसे सुरक्षित अहमदाबाद में उतारा गया.

पाकिस्तान के डॉन अखबार ने फ्लाइट रडार का हवाला देते हुए बताया कि इंडिगो (IndiGo Airlines) का विमान 454 समुद्री मील की जमीनी गति के साथ शनिवार शाम करीब साढ़े सात बजे लाहौर के उत्तर में दाखिल हुआ और रात 8:01 बजे भारत लौटा.

खराब मौसम में सामान्य घटना

PTI की खबर के अनुसार, IndiGo की ओर से इस घटना पर अभी कोई रिस्पॉन्स नहीं आया है. पाकिस्तान के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (CAA) ने कहा कि खराब मौसम की स्थिति में "अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनुमत" यह अभ्यास है. 

डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, "नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएए) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह असामान्य नहीं था क्योंकि खराब मौसम की स्थिति में इसे 'अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनुमति' दी गई थी."

दिल्ली में इंडिगो की फ्लाइट ने की इमरजेंसी लैंडिंग

एविएशन रेगुलेटर नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने रविवार को कहा कि चेन्नई जाने वाली इंडिगो (IndiGo) की एक फ्लाइट शनिवार रात उड़ान भरने के एक घंटे के भीतर दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (IGIA) पर सुरक्षित लौट आई. DGCA ने बताया कि इंडिगो की दिल्ली-चेन्नई उड़ान (6E-2789) शनिवार रात टेक-ऑफ के एक घंटे के भीतर इंजन में खराबी के बाद सुरक्षित रूप से इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लौट आई

विमान में 230 पैसेंजर्स

DGCA ने एक बयान में बताया कि फ्लाइट 230 से अधिक लोगों ने उड़ान भरी थी. हालांकि सभी पैसेंजर्स की दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग करा ली गई है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें