अगर आप कहीं घूमने जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो Indigo एयरलाइंस का टिकट बुक करने पर अच्छा कैशबैक मिल सकता है. इंडिगो एयरलाइंस ने एक ऑफर का ऐलान किया है जिसके तहत अगर आप टिकट बुक करने के लिए digibank के जरिए DBS Debit Card से पेमेंट करते हैं तो आपको 300 रुपये का कैशबैग मिलेगा. अगर आपने अब तक digibank में खाता नहीं खुलवाया है तो एक क्लिक में digibank में सेविंग एकाउंट खुला सकते हैं. खाते खुलते ही आपको 500 रुपये का अतिरिक्त कैशबैक आ जाएगा. ये ऑफर 31 मार्च 2020 तक हर बुधवार से रविवार के बीच जारी रहेगा.

ऑफर का फायदा लेने के लिए इतना होना चाहिए बुकिंग अमाउंट
इंडिगो एयरलाइंस का टिकट बुक करने पर इंडिगो और digibank DBS Debit Card के तहत दिए जा रहे इस ऑफर का फायदा लेने के लिए आपको कम से कम 999 रुपये का टिकट बुक करने पड़ेगा. इससे कम का टिकट बुक करने पर आपको इस ऑफर का फायदा नहीं मिलेगा.
 
मोबीक्विक वॉलेट के जरिए टिकट बुक करने पर भी है ऑफर
अगर आप इंडिगो एयरलाइंस का टिकट बुक करने के लिए MobiKwik wallet के जरिए पेमेंट करते हैं तो आपको बुकिंग अमाउंट पर 15 फीसदी तक Instant MobiKwik SuperCash मिलेगा. इसके तहत आपको अधिकतम 800 रुपये का कैशबैग मिलेगा. इस ऑफर का फायदा लेने के लिए आपको “KWIK15” Promo Code का इस्तेमाल करना होगा. इस ऑफर का फायदा 31st March, 2020 तक ही मिलेगा. ऐसे में जल्द से जल्द इस ऑफर के तहत अपना टिकट बुक करें.
 
फेडरल बैंक की इस स्कीम के तहत मिलेगी इतनी छूट
Indigo एयरलाइंस बेहद आकर्षक ऑफर लेकर आई है. अगर आप इंडिगो एयरलाइंस का टिकट बुक करते समय फेड्रल बैंक (Federal Bank) के डेबिट कार्ड के जरिए पेमेंट करते हैं तो आपको बुकिंग अमाउंट पर 10 फीसदी तक का कैशबैक मिलेगा. ये कैशबैक 1500 रुपये तक हो सकता है. ये ऑफर 21 मार्च 2020 तक लागू होगा.
 

 
 
इस तरह बुक करना होगा टिकट
Indigo एयरलाइंस की टिकट बुकिंग पर मिल रहे फेड्रल बैंक के इस ऑफर का फायदा लेने के लिए आपको इंडिगो की वेबसाइट (www.goindigo.in) या इंडिगो के मोबाइल एप्लीकेशन (IndiGo’s mobile application)  (android या iOS किसी पर भी) के जरिए टिकट बुक करना होगा. इस ऑफर का फायदा लेने के लिए कम से कम 10 हजार रुपये का टिकट बुक करना होगा. वहीं फेड्रल बैंक के इस ऑफर के तहत आप एक कार्ड से सिर्फ एक बार ही कैशबैक का फायदा ले सकेंगे.