Go First flight booking offers: गो फर्स्ट की डोमेस्टिक फ्लाइट से सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर है. एयरलाइन ने फ्लाइट बुकिंग पर स्पेशल ऑफर निकाला है. अगर आप गो फर्स्ट की फ्लाइट बुकिंग करते हैं तो आपक फ्री सीट सलेक्शन और कॉम्प्लिमेंटरी मील की सुविधा मिलेगी. एयर लाइन ने हालांकि इसके लिए शहरों के रूट तय किए हैं. नए साल में एयरलाइन अपने कस्टमर्स के लिए यह खास ऑफर लेकर आया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हैदराबाद से इन शहरों के लिए फ्लाइट कर सकते हैं बुक

एयरलाइन के इस ऑफर के तहत हैदराबाद, पुणे, बेंगलुरु, दिल्ली, मुंबई और चेन्नई, कोच्चि, गोआ, पटना जयपुर, कोलकाता, लखनऊ, अहमदाबाद, चंडीगढ़, नागपुर जैसे शहरों के लिए फ्लाइट बुक (Go First flight booking) कर सकते हैं. इसमें आपको फ्री वेब चेक इन, फ्री सीट सलेक्शन और कॉम्प्लिमेंटरी मील (एक सैंडविच और वेबरेज) दिए जाएंगे. 

ऑफर की आखिरी तारीख

गो फर्स्ट के इस स्पेशल ऑफर के तहत बुकिंग की आखिरी तारीख 31 जनवरी 2022 तक है. यह ध्यान रखें कि इस ऑफर में सीट सलेक्शन और कॉम्प्लिमेंटरी मील ट्रांसफर नहीं किए जाएंगे. इनके लिए कोई रिफंड भी नहीं होगा. इस ऑफर के तहत 31 जनवरी 2022 तक सफर कर सकते हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

हाल में 926 रुपये मिनिमम किराया ऑफर निकाला था

एयरलाइन (Go First sale) ने हाल ही में मिनिमम 926 रुपये (सभी शुल्क सहित) में हवाई सफर करने का भी ऑफर निकाला था. राइट टू फ्लाइ सेल ऑफर (right to fly sale) के तहत बुकिंग की आज यानी 28 जनवरी को आखिरी तारीख है. इस ऑफर के तहत पैसेंजर 12 फरवरी से लेकर 31 दिसंबर 2022 तक सफर कर सकते हैं. फ्लाइट टिकट एयरलाइन की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.flygofirst.com/ पर भी कर सकते हैं.