आपको अब एयरपोर्ट पर कार पार्किंग के लिए लम्बा इंतजार नहीं करना होगा. हैदराबाद हवाईअड्डे (GMR Hyderabad International Airport ) देश में पहला एयरपोर्ट बन गया है जहां कार पार्किंग के लिए ‘FASTag Car Park’ का इस्तेमाल किया जा रहा है. इस व्यवस्था से कार पार्किंग की पर्ची कटाने के लिए लाइन नहीं लगानी पड़ती है. गाड़ी के पार्किंग में दाखिल होते ही अपने आप शीशे पर लगे FASTag से पैसे कट जाते हैं. जल्द ही ये व्यवस्था देश के दूसरे एयरपोर्ट पर भी होगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शुरू की गई ये सुविधा

भारत सरकार के मिशन ‘One Nation One Tag – FASTag’ के तहत NPCI (National Payments Corporation of India) के साथ मिल कर इस सुविधा को शुरू किया गया है. हैदराबाद हवाईअड्डे पर फास्ट टैग वाली गाड़ियों के लिए अलग से लेन बनाई गई है. इस लेन में गाड़ियों को पार्किंग में जाने या निकलने के लिए इंतजार नहीं करना पड़ता है. एयरपोर्ट पर वर्तमान पार्किंग सिस्टम को भी जारी रखा गया है ताकि जिन गाड़ियों पर फास्ट टैग न लगा हो पारंपरिक तरीके से कार पार्किंग कर सकें.

पेट्रोल - डीजल की होगी बचत

GHIAL के सीईओ एसजीके किशोर ने इस मौके पर कहा कि फास्ट टैग के इस्तेमाल से एक तरफ जहां यात्रियों को पार्किंग के लिए इंतजार नहीं करना होगा वहीं हजारों लीटर तेल हर साल बचाया जा सकेगा. पार्किंग मिलने के इंतजार में यात्री गाड़ियां स्टॉट कर के इंतजार करते हैं. इसके साथ ही कागज की बचत होगी जिससे पर्यावरण को भी फायदा मिलेगा.

इस तरह काम करती है तकनीक

‘FASTag Car Park’ सुविधा को RFID (radio-frequency identification) तकनीक की मदद से चलाया जा रहा है. इस तकनीक के इस्तेमाल के लिए पहले ग्राहक को FASTag खरीद कर अपनी गाड़ी के सामने के शीशे पर लगाना होता है. ये टैग एक प्रीपेड अकाउंट से जुड़ा होता है. गाड़ी जब पार्किंग में दाखिल होती है तो गाड़ी के पार्किंग गाड़ी पर लगे टैग से जुड़े अकाउंट से अपने आप कट जाते हैं. ऐसे में यात्री को गाड़ी की पार्किंग के लिए पर्ची कटाने का इंतजार करना नहीं पड़ता.