Flights for MP: मध्य प्रदेश के प्रमुख शहरों में से एक जबलपुर को तीन नई फ्लाइट का तोहफा मिला है. यहां से इंदौर, मुंबई और दिल्ली के लिए इंडिगो की सर्विस शुरू हुई है. सिविल एविएशन मिनिस्टर मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और सीएम शिवराज सिंह चौहान ने वर्चुअल तरीके से आयोजित कार्यक्रम में जबलपुर से इंदौर, मुंबई, दिल्ली के लिए इंडिगो एयरलाइन की नई फ्लाइट सर्विसेज का शुभारंभ किया. इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान के अनुरोध पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जबलपुर एयरपोर्ट का नाम प्रसिद्ध रानी दुर्गावती के नाम पर करने की भी घोषणा की.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंदौर, मुंबई और दिल्ली के लिए फ्लाइट

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि जबलपुर मध्य प्रदेश के सबसे महत्पूर्ण शहरों में से एक है, इस शहर में विभिन्न सेक्टर्स के लिए कई प्रकार के अवसरों की संभावना है. शुक्रवार (20 अगस्त, 2021) से जबलपुर को देश की राजधानी दिल्ली और आर्थिक राजधानी मुंबई के साथ अतिरिक्त फ्लाइट कनेक्टिविटी मिल गई है. इसके अतिरिक्त यहां से 28 अगस्त से इंदौर और हैदराबाद के लिए अतिरिक्त कनेक्टिविटी मिलेगी.

उन्होंने कहा कि पिछले 35 दिनों में हमने मध्य प्रदेश में 44 नई फ्लाइट का ऑपरेशन शुरू कर दिया है, जिसमें से 26 विमानों की आवाजाही सिर्फ जबलपुर से जुड़ी हुई है. महामारी के बावजूद हम न सिर्फ पुराने बल्कि नए रूट्स भी शुरू कर रहे हैं.

एयरपोर्ट के विकास के लिए 421 करोड़ की स्कीम

उन्होंने यह भी कहा कि “आज हम न सिर्फ नए रूट और जबलपुर से नई उड़ानें शुरू कर रहे हैं, बल्कि हमने जबलपुर एयरपोर्ट के विकास के लिए 421 करोड़ रुपए की एक स्कीम को भी मंजूरी दी है. इसमें 10 हजार स्क्वायर फीट के एक नए टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण, एक नया एटीसी टावर और बड़े विमान के ऑपरेशन के लिए रनवे को 1950 से 2750 मीटर करना शामिल है.”

इंडिगो से कनेक्टेड 69वां घरेलू रूट

जबलपुर इंडिगो एयरलाइन्स से कनेक्टेड 69वां घरेलू डेस्टिनेशन है. इन सीधी उड़ानों का लक्ष्य बिजनेस और कॉमर्स में वृद्धि करना और यहां टूरिज्म को बढ़ावा देना भी है. खासकर से ऐसे समय में जब लोग लगातार घरेलू छुट्टियों में ऐसे जगहों पर जाने की योजना बना रहे हैं जो पर्यटन की दृष्टि से देश में काफी लोकप्रिय रहे हैं.

Zee Business Hindi Live यहां देखें