उत्तर प्रदेश में रूहेलखंड सूबा के बरेली शहर बांस के लिए जाना जाता है, लेकिन इसकी पहचान अब और व्यापक होने जा रही है.जी हां, बरेली अब देश की आर्थिक राजधानी बॉम्बे यानी मुंबई और सिलिकॉन सिटी यानी बेंगलुरु से सीधे जुड़ने जा रहा है. 12 अगस्त बरेली से इन दोनों शहरों के लिए हवाई यात्राएं शुरू की जा रही हैं.

फ्लाइटों का क्या रहेगा टाइन शिड्यूल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बरेली से शुरू होने जा रही फ्लाइटों का टाइम टेबल AAI (Airport Authority of India) की ओर से जारी कर दिया लगया है. AAI का ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के मुताबिक मुंबई-बरेली-मुंबई सेक्टर का संचालन मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को होगा. जबकि बेंगलुरु-बरेली-बेंगलुरु सेक्टर की हवाई सेवाओं का संचालन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को होगा

UP और UK दोनों को फायदा

बरेली एयरपोर्ट से शुरू होने जा रही इन फ्लाइटों का फायदा यूपी के रूहेलखंड के सात जिलों समेत पड़ेसी राज्य उत्तराखंड को भी होगा. रूहेलखंड के सात जिलों में बरेली समेत, शाहजहांपुर, पीलीभीत, रामपुर, बदायूं, मुरादाबाद और बिजनौर शामिल हैं जिन्हें इस फ्लाइट सेवा का फायदा मिल सकेगा. इसी तरह पड़ोसी राज्य उत्तराखंड के जिलों को भी इन फ्लाइटों का लाभ मिल सकेगा. बरेली के पास ही टूरिस्ट हिल स्टेशन नैनीताल है. लेकिन नैनीताल में एयरपोर्ट न होने से बरेली एयरपोर्ट ही सबसे पास का एयरपोर्ट होगा जिससे यहां यात्रियों की आवक बनी रहने की उम्मीद भी है. नैनीताल के अलावा हलद्वानी, रामपुर जैसे शहरों को भी बरेली एयरपोर्ट का फायदा मिल सकेगा.  हालांकि नैनीताल के पास पंतनगर एयरपोर्ट भी है लेकिन वहां से केवल चार्टर्ड प्लेन्स ही उड़ानें भरती हैं. रेगुलर फ्लाइटों के लिए बरेली ही सबसे पास है. नैनीताल से बरेली सड़क के रास्ते आसानी से आया जा सकता है.

 

इंडिगो की फ्लाइट भरेगी पहली उड़ान

बरेली से भरी जानेवाली पहली उड़ान इंडिगो विमान की होगी. 12 अगस्त को मुंबई और 14 अगस्त को बेंगलुरु के लिए बरेली से उड़ान भरेगी इंडिगो की पहली फ्लाइट होगी.

इससे पहले दिल्ली की फ्लाइट हो चुकी है शुरू

जानकारी के मुताबिक बरेली एयरपोर्ट को 8 मार्च को ही शुरू किया गया था. जहां से दिल्ली के लिए फ्लाइटें थीं. लेकिन कोरोना के चलते इनका संचालन प्रभावित हो गया था. लेकिन अब हालात सामान्य हो रहे हैं और नई फ्लाइट रूटों के संचालन से सूबे की कनेक्टिविटी बहुत बढ़ जाएगी.

 

फ्लाइट शेड्यूल 

  • 12 अगस्त को Indigoकी फ्लाइट नंबर 0828 मुंबई से सुबह 09:25 बजे उड़ान भरकर बरेली एयरपोर्ट पर सुबह 11:30 बजे पहुंचेगी.
  • इसके बाद वापसी में बरेली एयरपोर्ट से फ्लाइट नंबर 5304 दोपहर में 12:30 बजे उड़ान भरकर 2:40 बजे मुंबई पहुंचेगी.
  • 14 अगस्त को बेंगलुरु से फ्लाइट नंबर 6521 सुबह 8:40 बजे उड़ान भरकर 11:30 बजे बरेली पहुंचेगी.
  • वापसी में फ्लाइट नंबर 6522 बरेली एयरपोर्ट से दोपहर 12:30 बजे उड़कर दोपहर बाद 3:20 बजे बेंगलुरु पहुंचेगी