केंद्र सरकार ने Air India के विनिवेश (Disinvestment) की प्रक्रिया तेज कर दी है. 'जी बिजनेस' को सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार एयर इंडिया का एक्सप्रेशन ऑफ इनटरेस्ट (EoI) अक्‍टूबर में आ सकता है. Air India के विनिवेश के लिए यह सरकार का पहला कदम होगा. सूत्रों ने बताया कि Air India की फाइनेंशियल बुक 15 जुलाई के बाद बंद कर दी गई है. ऐसा इसलिए किया गया क्‍योंकि 15 जुलाई तक Air India के फाइनेंशियल बुक्स को आधार बनाकर ही EOI फाइल होगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सूत्रों ने बताया कि Air India का सभी खर्च और आय अब केंद्र सरकार की सीधी देखरेख में होगी. सूत्रों के मुताबिक अक्टूबर में EOI जारी होगा और लक्ष्य है कि 3 महीने में विनिवेश की प्रक्रिया को पूरा किया जाए. एक्सप्रेशन ऑफ इनटेरेस्ट जारी करने से पहले एविएशन मंत्रालय सभी संभावित (potential) खरीदार या निवेशकों के साथ मीटिंग कर Air India के मजबूत पक्ष और निवेश के लिए बातचीत करेगी.

सूत्रों ने बताया कि विदेशी निवेशकों के लिए भी सरकार Air India को लेकर विदेश में रोडशो कर सकती है. यही नहीं Air India के विनिवेश के दूसरे प्रयास में सरकार कंपनी में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच सकती है. या फिर छोटा स्‍टेक ही सरकार अपने पास रखेगी.

सरकार की योजना फरवरी 2020 में पेश होने वाले वित्त बजट में Air India के विनिवेश की पूरी तस्वीर सामने पेश कर दी जाए. पिछले साल मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में Air India के विनिवेश को लेकर पहली कोशिश हुई थी. पहले प्रयास में सरकार विफल रही थी. पहले प्रयास में सरकार ने Air India में 75% हिस्सेदारी बेचने का प्रस्ताव रखा था.