इंडिगो (IndiGo) की सब्सिडियरी कंपनी एजाइल (Agile) के कर्मचारियों के एक सेक्शन ने तुरंत सैलरी बढ़ाने की मांग को लेकर गोवा में मंगलवार को हड़ताल कर दी. इस हड़ताल के चलते कंपनी की फ्लाइट्स में देरी हुई. इस मसले पर इंडिगो का कहना है कि एजाइल एयरपोर्ट सर्विसेज के इम्प्लॉइज को हमेशा ही समय पर सैलरी मिली है.  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंडिगो का कहना है कि उसने बीते एक साल में कोरोना महामारी के दौरान किसी को नौकरी से निकाला नहीं, इसके बाजवूद उनमें से कुछ ने फौरन सैलरी बढ़ाने की मांग को लेकर गोवा में काम ठप कर दिया. जबकि, अप्रैल 2021 की सैलरी में इसे शामिल करने का वादा किया गया था. 

इंडिगो ने बताया कि इस हड़ताल के चलते उसकी उड़ानें थोड़ी देरी से चल रही हैं. कंपनी ने यात्रियों की असुविधा के लिए खेद जताया है. साथ ही यात्रियों को दिक्कत से बचाने के लिए अलग से इंतजाम किए हैं. एजाइल एयरपोर्ट सर्विसेज में इंडिगो की 100 फीसदी है.

 

कोरोनावायरस महामारी के चलते पैदा हुए आर्थिक संकट का भारतीय एयरलाइंस कंपनियों पर काफी बुरा असर हुआ था. इनमें से अधिकांश कंपनियों ने लागत घटाने के लिए सैलरी कटौती और छंटनी जैसे कदम उठाए थे. इनमें इंडिगो भी शामिल थी. 

IndiGo ने शुरू की हैं 14 नई उड़ानें

हाल ही में इंडिगो ने उड़ान स्कीम (Udaan scheme) के तहत 28 मार्च से 14 नई उड़ानें शुरू की हैं. कंपनी के मुताबिक उसने भुवनेश्वर-इलाहाबाद, भुवनेश्वर-वाराणसी, भोपाल-इलाहाबाद, डिब्रूगढ़-दीमापुर, शिलांग-अगरतला और शिलांग-सिलचर सहित अलग-अलग रूट इन उड़ानों को शुरू किया है. उड़ान स्कीम के तहत केंद्र, राज्य सरकारों और एयरपोर्ट ऑपरेटर्स की ओर से चयनित एयरलाइंस को आर्थिक सहायता दी जाती है, जिससे कि कम परिचालन वाले हवाई अड्डों से सस्ती उड़ानों को बढ़ावा दिया जा सके. 

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें