Domestic Flights Fare News: देश के अंदर हवाई यात्रा पर अब आपको ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे. हवाई यात्रा पर आपको 30 फीसदी ज्यादा किराया चुकाना होगा. सरकार के अलग-अलग रूट के लिए हवाई किराए का प्राइस बैंड बढ़ाने से हवाई मुसाफिरों की जेब पर असर होगा. सरकार के इस कदम से घरलू हवाई किराया 10 से 30 फीसदी ज्यादा महंगा हो गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सरकार ने एयरलाइन कंपनियों पर प्री-कोविड लेवल ( pre-Covid capacity) के मुकाबले अधिकतम 80 फीसदी क्षमता के साथ फ्लाइट ऑपरेट करने की लगाई गई सीमा को 31 मार्च तक के लिए बढ़ा दिया है.

नए प्राइस बैंड के मुताबिक, दिल्ली-मुंबई रूट पर इकॉनोमी क्लास में किराया अब 3,900-13,000 रुपये की रेंज में होगा. पहले यह 3,500-10,000 रुपये था.

80 फीसदी क्षमता 31 मार्च तक बढ़ाई (flights operating capacity)

नागरिक उड्डयन मंत्रालय (Civil Aviation Ministry) ने कहा है कि भारतीय एयरलाइन कंपनियों के लिए घरेलू उड़ान संचालित करने की सीमा कोविड-19 से पहले के स्तर का 80 प्रतिशत, 31 मार्च या ग्रीष्मकालीन सारिणी शुरू होने तक बनी रहेगी. मंत्रालय ने 80 प्रतिशत की सीमा तीन दिसंबर, 2020 को तय की थी. एयरलाइन कंपनियों के लिए मार्च के अंत में ग्रीष्मकालीन सारिणी शुरू होती है. 

उड्डयन नियामक डीजीसीए (DGCA) सभी एयरलाइन के लिए सारिणी मंजूर करता है जिसमें ग्रीष्मकालीन और शीतकालीन दोनों सारिणी शामिल होती हैं.

मंत्रालय ने आदेश में कहा है कि कोविड​​-19 की मौजूदा स्थिति के अनुसार, केंद्र सरकार आदेश देती है कि तीन दिसंबर, 2020 का जारी आदेश 31 मार्च, 2021 को रात 11 बजकर 59 बजे तक या ग्रीष्मकालीन सारिणी 2021 की शुरुआत होने की तारीख तक लागू रहेगा.

कोरोना वायरस के चलते लागू लॉकडाउन के कारण दो महीने के अंतराल के बाद, मंत्रालय ने 25 मई, 2020 से घरेलू यात्री सेवाओं को फिर से शुरू किया था. हालांकि, एयरलाइंस को पूर्व-कोविड ​​घरेलू उड़ानों का 33 प्रतिशत से अधिक के संचालन की अनुमति नहीं थी.

इसे 26 जून को बढ़ाकर 45 प्रतिशत किया गया था और 2 सितंबर को इसे बढ़ाकर 60 प्रतिशत, 11 नवंबर को इसे बढ़ाकर 70 फीसदी और दिसंबर में इसे बढ़ाकर 80 फीसदी कर दिया गया था.

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें