DGCA fined Air Vistara : नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एयरलाइन कंपनी एयर विस्तारा पर 70 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है. एयर विस्तारा द्वारा पूर्वोत्तर क्षेत्र में न्यूनतम उड़ानों से कम उड़ान सेवाओं के संचालन करने पर ये कार्रवाई की गई है। डीजीसीए के मुताबिक एयरलाइन ने जुर्माने का भुगतान कर दिया है. ये फाइन अक्टूबर 2022 में एयरलाइन की तरफ से नियमों की अनदेखी करने के लिए लगाया गया है. गौरतलब है कि देश का पूर्वोत्तर इलाकों में सीमित उड़ान सेवाएं हैं.    

नियमों को लेकर डीजीसीए सख्त

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डीजीसीए के नियमों के मुताबिक हर एयरलाइन कंपनियों हर एक क्षेत्र में न्यूनतम उड़ानों के बारे में बताया जाता है. डीजीसीए न्यूनतम उड़ानों की संख्या से जुड़े नियमों को लेकर बेहद सख्त है. एयर विस्तारा ने इसी नियम की अनदेखी की है. गौरतलब है कि इससे पहले दुबई से मुंबई आ रही एयर विस्तारा की फ्लाइट में भी हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ था. इटली की एक महिला इकोनॉमी क्लास की टिकट लेकर बिजनेस क्लास में बैठने की जिद करने लगी थी. महिला ने फ्लाइट के क्रू मेंबर्स को गालियां दी और उनके साथ मारपीट की. कुछ देर बाद अपने कपड़े उतारना शुरू कर दिए थे और नग्न अवस्था में कॉरिडोर में चलने लगी थी.