Delhi Flight Timing changes: दिल्ली में कई जगहों पर तापमान में गिरावट के कारण राजधानी में कोहरा छाया रहा. सुबह घना कोहरे की वजह से विजिबिलिटी काफी कम दर्ज की गई. विजिबिलिटी कम होने की वजह से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर कई फ्लाइट के समय में बदलाव किया गया. इसके साथ ही कई फ्लाइट के रूट को डायवर्ट किया गया.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एयरपोर्ट पर छाया रहा घना कोहरा भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने एक रिपोर्ट जारी कर संकेत दिया कि सुबह एयरपोर्ट पर बहुत घना कोहरा छाया हुआ था, सभी रनवे पर रनवे विजुअल रेंज (आरवीआर) 125 से 175 मीटर के बीच दर्ज की गई थी.एक्स पर एक पोस्ट में आईएमडी ने कहा,“आज भारतीय समयानुसार सुबह 0530 बजे से दिल्ली आईजीआई हवाई अड्डे पर शून्य दृश्यता के साथ बहुत घना कोहरा छाया हुआ है. 

फ्लाइट को लेकर जारी की गई चेतावनी दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डीआईएएल) ने यात्रियों के लिए एक सलाह में कहा-चुनौतीपूर्ण मौसम की स्थिति के जवाब में, स्पाइसजेट सहित एयरलाइंस ने यात्रियों को प्रस्थान और आगमन में संभावित व्यवधानों के बारे में चेतावनी जारी की. दिल्ली हवाई अड्डे पर लैंडिंग और टेक ऑफ जारी है, जो उड़ानें CAT III के अनुरूप नहीं हैं वे प्रभावित हो सकती हैं.  यात्रियों से अनुरोध है कि वे अद्यतन उड़ान जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें. किसी भी असुविधा के लिए खेद है.

कोहरे की वजह से कई फ्लाइट डायवर्ट स्पाइसजेट ने सोमवार सुबह एक ट्वीट में कहा,“दिल्ली में खराब मौसम के कारण, सभी प्रस्थान/आगमन और उनकी परिणामी उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं. यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी उड़ान की स्थिति की जांच करते रहें.” सूत्रों के अनुसार, खराब दृश्यता के कारण कई उड़ानों में देरी हुई और कई फ्लाइट को डायवर्ट किया गया. दिल्ली में सोमवार सुबह कोहरा छाया रहा और राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान गिरकर मौसमी औसत 7.8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. मौसम विभाग के अनुसार, मुख्यतः साफ आसमान और हल्के से मध्यम कोहरे के साथ अधिकतम तापमान 25 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है.

दिल्ली की हवा अभी भी 'बहुत खराब' दिल्ली में हवा की गुणवत्ता सोमवार को 'गंभीर' से सुधरकर 'बहुत खराब' श्रेणी में पहुंच गई, आज सुबह 10 बजे AQI 392 पर पहुंच गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने सोमवार को कहा कि शहर कोहरे की मोटी परत से ढका हुआ था और न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक, आज का AQI रविवार शाम 4 बजे दर्ज किए गए 411 ('गंभीर' श्रेणी) के आंकड़े से थोड़ा बेहतर था. हैदराबाद में खराब मौसम के कारण उड़ान संचालन प्रभावित हुआ. हैदराबाद एयरपोर्ट पर मौसम खराब होने के कारण फ्लाइट बेंगलुरु, मुंबई लौट आई. 25 दिसंबर को हैदराबाद में लगातार दूसरे दिन घना कोहरा छाया रहा. राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दृश्यता घटकर मात्र 300 मीटर रह गई, जो इस सर्दी के मौसम में पहली बार था.