राष्ट्रीय राजधानी के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के टर्मिनल 2 से 1 अक्टूबर से एक बार फिर फ्लाइट्स का ऑप्रेशन शुरू होगा. दिल्ली एयरपोर्ट को आप्रेट करने वाली कंपनी डायल ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि "टर्मिनल दो से शुरूआत में रोज लगभग 96 फ्लाइट (48 अराइवल और 48 डिपार्चर) चलाई जाएंगी. अक्टूबर के अंत तक यह बढ़कर 180 तक हो जाएगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डायल ने बताया कि कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 पर कुल 22 कियॉस्क अलग अलग जगह पर लगाए गए हैं. इन कियॉस्क के जरिए यात्री आसानी से e-boarding कर सकेंगे. वहीं यात्रियों के सामान को सेनेटाइज करने और सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन करने के लिए भी कई कदम उठाए गए हैं.  

टर्मिनल 2 शुरुआत में इंडिगो की 2000 सीरीज की फ्लाइटों और गोएयर की सभी फ्लाइटों के संचालन के साथ ऑप्रेशन शुरू करेगा. टर्मिनल पर कुल 27 काउंटर हैं इनमें गोएयर के लिए 11 और इंडिगो के लिए 16 काउंटर बनाए गए हैं.

डायल के मुताबिक, फ्लाइटें शुरू होने के बाद टी-2 से चलने वाली पहली फ्लाइट श्रीनगर जाएगी जो इंडिगो की होगी. ये फ्लाइट सुबह 6.25 बजे रवाना होगी. शुरुआत में इंडिगो के सीरीज 2000 (6ई 2000- 6ई 2999) की सभी फ्लाइटें इसी टर्मिनल से चलेंगी.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

टर्मिनल 2 से 20 डेस्टिनेशन के लिए उड़ान शुरू की जाएगी जिनमें अहमदाबाद, अमृतसर, भुवनेश्वर, भोपाल, बेंगलुरु, कोच्चि, गुवाहाटी, इंदौर, जम्मू, लखनऊ, चेन्नई, पटना, श्रीनगर, त्रिवेंद्रम और विशाखापट्टनम शामिल हैं. अगले चरण में, 8 अक्टूबर से मुंबई, कोलकाता, कोयम्बटूर, देहरादून, गोवा, हैदराबाद, मदुरै, जयपुर और नागपुर सहित 12 और गंतव्यों के लिए उड़ानों का ऑप्रेशन टी-2 से होगा.