1 फरवरी से दिल्ली से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ान पकड़ने के लिए आपको एक्स्ट्रा चार्ज देना पड़ेगा. हमारी सहयोगी वेबसाइट zeenews.com के अनुसार 1 फरवरी से 31 मार्च 2021 तक अगर आप दिल्ली एयरपोर्ट से किसी दूसरी जगह के लिए फ्लाइट लेते हैं तो आपको 65.98 रुपये अतिरिक्त चुकाने होंगे, टैक्स अलग से देना होगा. इसके बाद 1 अप्रैल 2021 से इस चार्ज में कटौती होगी, वित्त वर्ष 2021-22 के लिए ये चार्ज 53 रुपये, वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 52.56 रुपये और वित्त वर्ष 2023-24 के लिए ये चार्ज 51.97 रुपये होगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

200 और 300 रुपये एक्स्ट्रा चार्ज लगाने की थी मांग (200, 300 rupees extra charge was demanded)

हालांकि DIAL ने दिल्ली एयरपोर्ट से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए 200 और 300 रुपये एक्स्ट्रा चार्ज लगाने की मांग की थी, सूत्रों के मुताबिक इस मांग को फिलहाल तवज्जो नहीं दी गई है. दिल्ली एयरपोर्ट चाहता है कि इस चार्ज को 2024 तक के लिए लागू किया जाए, लेकिन अभी एयरपोर्ट अथॉरिटी 2022 के बाद ही इस पर कोई फैसला लेना चाहती है.

कोरोना की वजह से हुआ नुकसान: DIAL (Damage caused by corona: DIAL)

DIAL का कहना है कि कोरोना महामारी की वजह से अप्रैल 2020 से लेकर मार्च 2024 तक उसकी कमाई में करीब 3538 करोड़ रुपये की कमी आने का अनुमान है. इसलिए अप्रैल 2024 तक कामकाज सही तरीके से चल सके इसलिए वित्तीय मदद की जरूरत होगी.

कोरोना को ध्यान में रखकर टैरिफ तय करें: DIAL (Set tariff keeping Corona in mind: DIAL)

इसके पहले DIALने विमानन मंत्रालय से भी अपील की थी कि वो AERA (Airports Economic Regulatory Authority)से कहे कि एयरपोर्ट टैरिफ को निर्धारित करते समय कोरोना महामारी की वजह से रेवेन्यू में आई गिरावट के असर को भी ध्यान में रखे. अगर ऐसा नहीं किया गया तो पैसों की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है, जिससे एयरपोर्ट के कामकाज को चलाए रखने में परेशानी आएगी.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें