कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण को देखते हुए कई विमानन कंपनियों ने अपनी उड़ानों को सीमित कर दिया है. कई कंपनियों ने अपने स्टाफ में भी कटौती कर दी है. इस कड़ी में निजी क्षेत्र की विमानन कंपनी स्पाइसजेट (SpiceJet) ने अपनी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को स्थाई तौर पर कैंसिल करने का फैसला किया है. स्पाइसजेट ने कहा है कि उसकी इंटरनेशनल सर्विस 21 मार्च से 30 अप्रैल तक रद्द रहेंगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्पाइसजेट ने कहा है कि उसने यह फैसला अपने मुसाफिरों की सुरक्षा को देखते हुए लिया है. 30 अप्रैल के बाद उड़ानों को फिर से शुरू करने के लिए फैसला लिया जाएगा. स्पाइसजेट से पहले भी कई कंपनियों ने अपनी उड़ानों में कटौती की है. 

कई और कंपनियों ने रद्द की उड़ानें

घरेलू विमानन कंपनी गोएयर (GoAir) ने कोरोनावायरस (Coronavirus) संकट के मद्देनजर अपनी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें कैंसिल कर दी हैं. यही नहीं उड़ानों की संख्या घटने के कारण कंपनी अपने कर्मचारियों को बिना वेतन के छुट्टी पर भेजेगी. सूत्रों के मुताबिक कंपनी किस्तों में कर्मचारियों के वेतन में 20 प्रतिशत कटौती करने की भी योजना बना रही है.

IndiGo ने भी चंडीगढ़ से दुबई के बीच चलने वाली अपनी फ्लाइट संख्या IndiGo 6E 55 और 6E 56 को 30 मार्च तक के लिए कैंसिल कर दिया है. 

इस बीच दुबई की विमानन कंपनी ‘फ्लाईदुबई’ (Flydubai) ने यात्रा और वीजा प्रतिबंधों के चलते अपनी भारत की उड़ानों को अस्थायी तौर पर निलंबित कर दिया है. कंपनी 31 मार्च तक अपनी भारत की उड़ानों को रद्द रखेगी. वहीं इथोपियन एयरलाइंस ने अप्रैल 2020 में चेन्नै से शुरू होने वाली अपनी नयी उड़ान की शुरुआत को अगली सूचना तक के लिए टाल दिया है.

कंपनी ने कहा कि कोरोना वायरस संकट की सबसे ज्यादा मार एयरलाइन इंडस्‍ट्री पर पड़ी है. क्योंकि कई सरकारों ने यात्रा प्रतिबंध लगाए हैं. लोगों को यात्रा टालने या कम करने के परामर्श जारी किए हैं. कंपनियों ने भी अपने कर्मचारियों के यात्रा को सीमित किया है. विशेष समारोहों की तारीखें भी आगे बढ़ाई जा रही हैं.