China allows international flights: चीन ने दो साल के बैन के बाद अब इंटरनेशनल फ्लाइट्स को परमिशन देना शुरू कर दिया है. कोविड-19 महामारी के चलते चीन ने दो साल पहले इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर बैन लगाया था. हालांकि,चीन (CHINA) ने पिछले महीने भारतीय प्रोफेशनल्स और उनके परिवारों के लिए वीजा बैन हटा लिया है, लेकिन उसने भारत के लिए एयर सर्विस (china to india flights) को फिर से शुरू करने का कोई संकेत नहीं दिया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्वारंटीन रहने की अवधि को घटाकर सात दिन कर दिया 

खबर के मुताबिक, सरकारी मीडिया की खबरों में कहा गया है कि चीन ने दूसरे देशों से आने वाले लोगों के लिए तय होटलों में क्वारंटीन रहने की अवधि को घटाकर सात दिन कर दिया है. साथ ही वह इस प्रक्रिया को और सुसंगत करने का प्रयास कर रहा है. चीन के सरकारी अखबार ‘ग्लोबल टाइम्स’ की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फैसले से चीन को जोड़ने वाली फ्लाइट्स की संख्या में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है, विशेषरूप से अमेरिका को जोड़ने वाली फ्लाइट्स (international flights from China) की संख्या काफी बढ़ गई है.

इसी सप्ताह 2,025 पैसेंजर्स फ्लाइट्स फिर से शुरू होंगी

चीन (CHINA) से दूसरे देश जाने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ी है. रिपोर्ट के मुताबिक, इस सप्ताह की शुरुआत में 2,025 पैसेंजर्स फ्लाइट्स फिर से शुरू होने वाली हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि नवंबर, 2020 से चीन और भारत के बीच कोई रेगुलर फ्लाइट्स (china to india flights) नहीं है और दोनों देशों के बीच अभी तक कोई फ्लाइट शिड्यूल्ड नहीं हुई है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

चीन जाना काफी मुश्किल

चीन (CHINA) ने पिछले महीने अलग-अलग चीनी शहरों में काम करने वाले ऐसे भारतीय जो दो साल से भारत में ही फंसे हुए हैं,के लिए दो साल के वीजा प्रतिबंध को हटा दिया है लेकिन इन पेशेवरों के लिए चीन जाना काफी मुश्किल है. इसके पीछे वजह यह है कि अभी दोनों देशों के बीच किसी फ्लाइट का ऑपरेशन (international flights from China) नहीं हो रहा है.