Flight Cancelled: कोरोना की वजह से लोग बेहद जरूरी होने पर ही यात्रा कर रहे हैं. यात्रियों की कमी का असर एयरपोर्ट्स और रेलवे स्टेशन्स पर भी देखने को मिल रहा है. प्रयागराज एयरपोर्ट (Bamrauli Airport or Prayagraj Airport) पर आने वाले विमानों की संख्या में अब लगातार गिरावट हो रही है. पैसेंजर्स की तादाद कम होने की वजह से कई फ्लाइट्स कैंसिल की जा रही हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंडिगो ने फ्लाइट्स में किए बदलाव (IndiGo made changes in flights)

इसी क्रम में इंडिगो (IndiGo Airlines) ने प्रयागराज-गोरखपुर की रोजाना उड़ान भरने वाली फ्लाइट को हफ्ते में महज 3 दिन कर दिया है. हालांकि, इसके अराइवल और डिपार्चर टाइम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. बता दें, गोरखपुर फ्लाइट अब केवल मंगलवार, गुरुवार और शनिवार ही चलेगी. इंडिगो ने इसका शेड्यूल तैयार कर दिया है. प्रयागराज एयरपोर्ट पर इस फ्लाइट को शुक्रवार को निरस्त कर दिया गया. 

ये फ्लाइट्स हुईं निरस्त (These flights were canceled)

हमारी सहयोगी वेबसाइट जी न्यूज के मुताबिक शुक्रवार को पुणे, भोपाल, मुंबई और बेंगलुरु की फ्लाइट ने ही उड़ान भरी, जबकि इंडिगो की देहरादून, दिल्ली, रायपुर, भुवनेश्वर और एलाइंस एयर (Alliance Air) की दिल्ली फ्लाइट कैंसिल कर दी गईं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखेंZee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरेंZee Business Hindi Live यहां देखें. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.