Coronavirus के कारण इंटरनेशनल रूट (International route) की फ्लाइट को 31 जुलाई तक Cancel कर दिया गया है. नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने सर्कुलर जारी कर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के परिचालन पर लगी रोक को 31 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया. बाहर की उड़ानों को 15 जुलाई तक टालने के फैसले के ठीक एक हफ्ते के बाद DGCA का यह फैसला आया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नियामक ने कहा कि पहले के सर्कुलर की वैधता को 31 जुलाई रात समय 11.59 बजे तक बढ़ा दिया गया है. हालांकि, पहले से निर्धारित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को चुने हुए रूटों पर चलाने की इजाजत होगी. विदेश में फंसे भारतीयों को वंदे भारत मिशन (Vande bharat mission) के तहत स्वदेश लाने के लिए कुछ उड़ानों का परिचालन होता रहा है.

पिछले महीने, नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा था कि अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवाओं का फिर से शुरू होना, दूसरे देशों पर निर्भर करेगा. वर्तमान में, उत्तरी अमेरिका-भारत क्षेत्र में उड़ानों की अच्छी मांग देखी गई है.

Covid 19 के कारण देशव्यापी लॉकडाउन के मद्देनजर यात्री हवाई सेवाओं को 25 मार्च से कैंसिल कर दिया गया था, हालांकि घरेलू हवाई सेवाओं को 25 मई से चरणबद्ध तरीके से फिर से शुरू किया गया है.

Zee Business Live TV

इससे पहले सरकार ने हवाई यात्रियों की आसानी के लिए Domestic route पर कई नए रूट शामिल किए हैं. इनमें शुरुआत नेशनल carrier एयर इंडिया (Air India) से हो रही है. इसको देखते हुए Air India ने चार्ट जारी किया है.

एयर इंडिया ने कई नए रूट पर फ्लाइट सर्विस की शुरुआत की है. इसके साथ ही मौजूदा कई रूट पर उड़ रही Air India की फ्लाइट फ्रीक्वेंसी को भी बढ़ाया गया है. एविएशन मंत्रालय का लक्ष्य और कोशिश है की Domestic ट्रैफिक वॉल्यूम 33% कैपेसिटी को जल्द हासिल करे.