एयरलाइन कंपनियों ने की ऑफर की बरसात, इंडिगो-एयर एशिया दे रही 4200 रुपये से कम में विदेश यात्रा का ऑफर
खाड़ी देश के कतर एयरवेज ने बिजनेस क्लास में 25 प्रतिशत की छूट दे रहा है और इकोनॉमी क्लास के किराये में 35 प्रतिशत का डिस्काउंट दे रही है.
अगले कुछ माह कम व्यस्त समय को ध्यान में रखते हुए मांग को बनाए रखने के लिए एयरलाइंस कंपनियों ने किराये में कटौती करनी शुरू कर दी है. इसके लिए कंपनियां डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं. ट्रैवल इंडस्ट्री के आंतरिक सूत्रों और एजेंट का यह कहना है. घरेलू एयरलाइन इंडिगो डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट का किराया क्रमश: 899 रुपये और 3,399 रुपये में ऑफर कर रही है. इसी तरह स्पाइसजेट 1249 रुपये के शुरुआती किराए की पेशकश कर रही है.
इंडिगो और ट्रैवल एजेंट की तरफ से साझा जानकारी में कहा गया है कि यह ऑफर सीमित सीट पर उपलब्ध है और इसकी बुकिंग यात्रा से 15 दिन पहले करनी होगी. इसी प्रकार एयर एशिया भी डोमेस्टिक फ्लाइट के लिए 1079 रुपये और इंटरनेशनल फ्लाइट के लिए 4179 रुपये शुरुआती किराया का ऑफर कर रही है. कर्ज के दबाव में चल रही एयरलाइन जेट एयरवेज कुछ चुनिंदा रूट पर 50 प्रतिशत का डिस्काउंट दे रही है.
विदेशी एयरलाइन भी दे रहे डिस्काउंट
खाड़ी देश के कतर एयरवेज ने बिजनेस क्लास में 25 प्रतिशत की छूट दे रहा है और इकोनॉमी क्लास के किराये में 35 प्रतिशत का डिस्काउंट दे रही है. डीएनए की खबर के मुताबिक, एयरलाइन की तरफ से इस तरह के डिस्काउंट तब दिए जा रहे हैं जब भारत में घरेलू एयर ट्रैफिक 16 महीनों में सबसे धीमा है. हालांकि बीते साल नवंबर में यह उसके पिछले साल के मुकाबले बढ़कर 13.3 प्रतिशत दर्ज किया गया.
फोटो - गोआईबीबो की साइट से
पेशकश आगे भी रहेगी जारी
मुंबई स्थित पर्यटन कंसल्टेंसी फर्म ग्लोबल टूरिज्म काउंसिल (जीटीसी) के मुख्य वकील इकबाल मुल्ला ने कहा, "यह एक सामान्य मार्केटिंग नीति है, जो वैश्विक स्तर पर यात्रियों को लुभाने के लिए अपनाई जाती है." विश्लेषकों के अनुसार, आगे भी कम किराए की पेशकश जारी रहने की संभावना है क्योंकि एयरलाइंस अपनी क्षमताओं का विस्तार करना जारी रखेंगी.
फाइल फोटो - जी बिज़नेस
नए विमान हो रहे शामिल
उदाहरण के लिए, मार्केट लीडर इंडिगो जिसके पास सितंबर 2018 के अंत में 189 विमान (177 A320s और 12 ATR) थे, अब उसके बेड़े का आकार बढ़कर 206 है जिसमें 191 A320s, 14 ATR और एक A321 विमान शामिल हैं. इसी तरह, प्रतिद्वंद्वी स्पाइसजेट ने दूसरी तिमाही में 12 विमान जोड़े हैं. वर्तमान में एयरलाइन के पास 73 विमान हैं. आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज की एक रिपोर्ट में कहा गया है, "हम इस वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में किराए में 3% की गिरावट दर्ज कर रहे हैं".