पिछले कुछ दिनों से हवाई यात्रा (Air Ticket) से जुड़ी तमाम तरह की खबरें सामने आ रही थीं. कहा जा रहा था कि हवाई किराए में गिरावट (Air Fare Fall) देखने को मिली है. हालांकि, इन खबरों के बीच यह पूरी तरह से समझ नहीं आ रहा था कि आखिर गिरावट आई है तो कितनी. अब कुछ आंकड़े जारी किए गए हैं, जिन्हें देखकर ये साफ हो रहा है कि हवाई यात्रा के किराए में गिरावट आई है. ये गिरावट अलग-अलग रूट पर अलग-अलग दिन बुकिंग के हिसाब से 5-50 फीसदी तक है. हालांकि, कुछ रूट्स पर हवाई यात्रा का किराया बढ़ा भी है.

एक दिन पहले बुकिंग करने पर हवाई किराया

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर आप यात्रा से एक दिन पहले टिकट बुक करते हैं तो 5 जून की यात्रा के लिए दिल्ली से श्रीगर की टिकट 14,155 रुपये की थी. वहीं 28 जून तक ये टिकट लगभग 36 फीसदी घटकर 9042 रुपये रह गया. इसी तरह श्रीनगर से दिल्ली का हवाई किराया भी 33 फीसदी सस्ता हुआ है. इनके अलावा दिल्ली से लेह काटिकट 8 फीसदी और लेह से दिल्ली का टिकट 5 फीसदी सस्ता हुआ है. वहीं मुंबई से दिल्ली के टिकट में करीब 23 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है, लेकिन दिल्ली से मुंबई और पुणे का टिकट करीब 70 फीसदी सस्ता हुआ है. दिल्ली से अहमदाबाद का किराया करीब 72 फीसदी सस्ता हुआ है और अहमदाबाद से दिल्ली का टिकट लगभग 8 फीसदी सस्ता हुआ है.

 

एक हफ्ते पहले बुकिंग करने पर हवाई किराया

अगर आप हवाई यात्रा के दिन से एक हफ्ते पहले टिकट बुक करते हैं तो 5 जून को दिल्ली से श्रीनगर का किराया तमाम एयरलाइन्स में औसतन 12,811 रुपये था. यह किराया 28 जून तक लगभग 19 फीसदी घटकर 10,403 रुपये रह गया. इस अवधि में अगर किरायों को देखें तो दिल्ली से लेह 54 फीसदी, लेह से दिल्ली 37 फीसदी, मुंबई से दिल्ली 5 फीसदी, दिल्ली से मुंबई 19 फीसदी, दिल्ली से पुणे 49 फीसदी, पुणे से दिल्ली 23 फीसदी, अहमदाबा से दिल्ली 29 फीसदी और दिल्ली से अहमदाबाद का किराया 66 फीसदी सस्ता हुआ है.

 

14 दिन पहले बुकिंग करने पर हवाई किराया

अगर हवाई टिकट 14 दिन पहले बुक करने की स्थिति में किराया देखें तो दिल्ली से श्रीनगर 21 फीसदी, श्रीनगर से दिल्ली 33 फीसदी, दिल्ली से लेह 40 फीसदी और लेह से दिल्ली का किराया 31 फीसदी सस्ता हुआ है. मुंबई से दिल्ली के किराए में सिर्फ 1 फीसदी की गिरावट है.वहीं दिल्ली से मुंबई 19 फीसदी, दिल्ली से पुणे 27 फीसदी, पुणे से दिल्ली 31 फीसदी, अहमदाबाद से दिल्ली 24 फीसदी और दिल्ली से अहमदाबाद का किराया करीब 34 फीसदी सस्ता हुआ है.

 

महीने भर पहले बुकिंग करने पर हवाई किराया

अगर हवाई टिकट महीने भर पहले बुक की जाएं तो दिल्ली से लेह जाने का हवाई किराया करीब 51 फीसदी सस्ता पड़ रहा है, जबकि लेह से दिल्ली का किराया 29 फीसदी सस्ता है. वहीं दिल्ली से श्रीनगर का किराया 36 फीसदी गिरा है, जबकि श्रीनगर से दिल्ली का टिकट 22 फीसदी सस्ता हुआ है. इनके अलावा मुंबई से दिल्ली, दिल्ली से मुंबई और पुणे के बीच के किराए में 7-10 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है. अहमदाबाद और दिल्ली के बीच हवाई किराए में 17-18 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है.

 

क्यों आई है ये गिरावट?

हवाई किराए में गिरावट की वजह सरकारी एडवाइजरी है. 6 जून को नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एयरलाइंस के सलाहकार समूह के साथ एक बैठक की थी, जिसके बाद से हवाई यात्रा के किराए में गिरावट देखने को मिल रही है. सिंधिया ने कहा था कि कंपनियों को हवाई किराए खुद से तय करने का हक है, लेकिन किराए को बढ़ाए जाने की भी एक सीमा होनी चाहिए. उन्होंने ये भी कहा था कि मंत्रालय की भूमिका सुविधाप्रदाता की है ना कि नियामक की. बता दें कि एयर इंडिया के प्राइसिंग स्ट्रक्चर पर भी सवाल उठने लगे थे. इन तमाम वजहों से हवाई किरायों में गिरावट देखने को मिल रही है.