AirAsia India  news: आने वाले दिनों में आप डोमेस्टिक फ्लाइट सर्विस देने वाली एयलाइन एयरएशिया इंडिया (AirAsia India) से इंटरनेशनल उड़ान भर सकेंगे. सरकार की तरफ से एयरलाइन को इसके लिए जल्द लाइसेंस मिलने की उम्मीद है. IANS की खबर के मुताबिक, एयरएशिया इंडिया के इंटरनेशनल फ्लाइट राइट्स (अधिकार) हासिल करने के करीब पहुंचने के साथ, टाटा संस का समूह, निकट भविष्य में, विदेशी परिचालन के लिए परमिट वाली चार एयरलाइनें रखेगा. फिलहाल विस्तारा इंटरनेशनल रूटों पर ऑपरेशन करती है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खबर के मुताबिक, केंद्र के साथ शेयर खरीद समझौते (SPA) के पूरे होने के बाद टाटा संस की सब्सिडियरी कंपनी टैलेस के जल्द ही एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस का अधिग्रहण करने की उम्मीद है, इसलिए यह डेवलपमेंट जरूरी है. एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस दोनों इंटरनेशनल फ्लाइट ऑपरेट करती हैं.

एयरएशिया इंडिया टाटा की मैक्सिमम हिस्सेदारी है

इंडस्ट्री के अंदरूनी सूत्रों ने कहा कि हाल ही में, एयरएशिया इंडिया, जिसमें टाटा की मैक्सिमम हिस्सेदारी है, उसे इंटरनेशनल फ्लाइट (AirAsia India international flights) ऑपरेट करने के लिए सुरक्षा मंजूरी मिली है. फिर भी, देश के नागरिक उड्डयन मंत्रालय और नियामक के साथ कई प्रक्रियाओं को अभी भी एयरलाइन की तरफ से इंटरनेशनल ऑपरेशन शुरू करने से पहले पूरा किया जाना बाकी है. इन प्रक्रियाओं में शिड्युलिंग, स्लॉटिंग और ट्रेनिंग के लिए परमिशन हासिल करना शामिल है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

एयरएशिया इंडिया ने 12 जून 2014 से शुरू किया था ऑपरेशन

सूत्रों के मुताबिक, इन प्रोसेस को पूरा होने में 2-6 महीने तक का समय लग सकता है. उनका कहना है कि सभी परमिशन हासिल करने के बाद भी, एयरलाइन निकट भविष्य में चल रही महामारी के चलते विदेश में उड़ान नहीं भर सकती है. बेंगलुरु मुख्यालय वाली एयरलाइन टाटा संस और एयरएशिया इन्वेस्टमेंट लिमिटेड के बीच एक ज्वाइंट वेंचर है. 12 जून 2014 को ऑपरेशन शुरू करते हुए, यह 28 विमानों के बेड़े के साथ पूरे भारत में 240 से ज्यादा डायरेक्ट और कनेक्टिंग रूट पर सर्विस देती है.